पूर्व भारतीय बैटर रॉबिन उथप्पा ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उथप्पा ने कहा कि धोनी की एक हरकत जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं वो ये है कि हम उन्हें कॉन्टैक्ट नहीं कर सकते. उथप्पा ने धोनी के साथ कई इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वहीं उन्होंने धोनी की कप्तानी में भी खेला है. साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत में धोनी ने अहम रोल निभाया था. इसके बाद साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी पर भी धोनी ने कब्जा कराया था.
मैंने धोनी को कभी दूध पीते नहीं देखा
धोनी को लेकर रॉबिन उथप्पा ने कुछ ऐसा खुलासा किया है जो किसी को नहीं पता. उथप्पा ने कहा कि मैंने धोनी को कभी दूध पीते नहीं देखा है. बता दें कि धोनी टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में नंबर 1 टेस्ट टीम भी बना चुके हैं. 43 साल के धोनी ने साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट ले ली थी. धोनी आज भी भारत के हर फॉर्मेट में सबसे सफल कप्तान हैं. 332 मैचों में उन्होंने टीम को 178 में जीत दिलाई है.
रॉबिन उथप्पा ने धोनी को लेकर आगे कहा कि वो आज भी वही हैं जो वो पहले थे. उथप्पा धोनी की कप्तानी में साल 2021 और 2022 का आईपीएल खेल चुके हैं और वो भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए.
उथप्पा ने कहा कि, जब हम धोनी के साथ बैठते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे समय पहले जैसा ही है. 20 लोग वहां बैठे हो सकते हैं लेकिन उनके साथ आपको अलग कनेक्शन महूसस होता है. साल 2004 में जिस शख्स से मैं मिला था वही शख्स वो आज भी हैं. चैलेंजर ट्रॉफी के दौरान मेरी उनसे मुलाकात हुई थी. एस श्रीराम ने मेरी मुलाकात कराई थी. जब हम उनके साथ बैठकर बात करते हैं तो दोस्ती अलग लेवल पर होती है.
साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम इंडिया के ये 8 खिलाड़ी आज भी खेल रहे हैं क्रिकेट
BCCI ने इस वजह से इंग्लैंड सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को टीम के भीतर किया शामिल, ये तीन कारण आए सामने