न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से कुछ घंटे पहले शुभमन गिल की बड़ी बात, बोले- ऐसा लगता है कि...

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से कुछ घंटे पहले शुभमन गिल की बड़ी बात, बोले- ऐसा लगता है कि...
शुभमन गिल

Highlights:

शुभमन गिल ने कहा कि टीम की एनर्जी और इरादा पहले जैसा ही है.

गिल ने कहा कि आखिरी बार सब कुछ झोंकने का समय

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रविवार को दुबई में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.भारतीय अीम इस टूर्नामेंट में जहां चार मैचों में अजेय है. वहीं न्‍यूजीलैंड को चार मैचों में एक हार का सामना करना पड़ा. न्‍यूजीलैंड को ग्रुप स्‍टेज में भारत के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा था.इस हाईवोल्‍टेज मैच से पहले उपकप्‍तान शुभमन गिल ने बड़ी बात कही. फाइनल से पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें गिल ने कहा कि दुबई पहुंचने के बाद से टीम के लिए कुछ भी नहीं बदला है. और टीम एक आखिरी बार सब कुछ झोंकने के लिए तैयार है.

गिल टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वालों बल्‍लेबाजों में से एक हैं. चार पारियों में उन्‍होंने 52.33  की औसत से 157 रन बनाए. वीडियो में उन्‍होंने कहा-

ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो जब हम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के इरादे में यूएई पहुंचे थे. एनर्जी हाई थी. माहौल सकारात्मक था और हम आपको आश्वस्त करते हैं, कुछ भी नहीं बदला है. तीन सप्‍ताह, चार जीत, अनगिनत घंटों की ट्रेनिंग और काफी मील के बाद, यह एक आखिरी बार सब कुछ झोंकने का समय है. यह एक आखिरी बार खुद को खींचने का समय है. 

25 साल बाद फिर फाइनल में टक्‍कर


फाइनल साल 2000 का रिपीट मैच है.25 साल पहले भी दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टकराई थी. जहां भारत को न्‍यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.2019 वनडे वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में भी न्‍यूजीलैंड ने भारत को हराया था.

भारतीय टीम शानदार रिकॉर्ड के साथ फाइनल में पहुंची. हर डिपार्टमेंट में टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया. बैटिंग में विराट कोहली, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, केएल राहुल तो बॉलिंग में मोहम्‍मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा कमाल कर रहे हैं. भारत ने ग्रुप स्‍टेज में न्‍यूजीलैंड को 44 रन से हराया था, जिसमें वरुण चक्रवर्ती ने 42 रन पर पांच विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें: 

IND vs NZ Live Streaming: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कब और कहां देखें, यहां जानें हाईवोल्‍टेज मुकाबले की पूरी डिटेल्‍स

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर बड़ी अपडेट, भारतीय कप्‍तान ने ले लिया बड़ा फैसला! जानिए पूरा मामला

IND vs NZ: 'सारे सिलेंडर एक साथ फट जाएं तो...', सूर्यकुमार यादव की बात सुन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा टीम इंडिया का जोश