विराट कोहली को जिस चीज के लिए मिले 100 करोड़, शुभमन गिल उस नाम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग के लिए उतरे, जानें क्या है मामला

विराट कोहली को जिस चीज के लिए मिले 100 करोड़, शुभमन गिल उस नाम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग के लिए उतरे, जानें क्या है मामला
बैटिंग के दौरान शुभमन गिल

Highlights:

शुभमन गिल ने एमआरएफ के साथ डील साइन किया है

विराट भी एमआरएफ के स्टीकर वाले बल्ले से ही खेलते हैं

टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले संग खेलते हुए देखा गया. विराट कोहली एमआरएफ के बल्ले संग खेलते हैं. ऐसे में गिल के पास भी यही बल्ला था. लेकिन अब एमआरएफ ने ये पुष्टि कर दी है कि गिल ने उनके साथ डील साइन कर लिया है. एमआरएफ टायर बनाने वाली कंपनी है.  ऐसे में इस कंपनी के बल्ले से लेजेंड सचिन तेंदुलकर भी खेल चुके हैं और उन्होंने सालों तक बल्ले पर इस स्टीकर का इस्तेमाल किया था.

सचिन, कोहली के बाद अब गिल

सचिन के बाद फिर विराट कोहली के पास ये कंपनी आई और तब से लेकर अब तक कोहली इस कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं. बता दें कि शुभमन गिल को एमआरएफ के साथ सबसे पहले तब देखा गया जब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले ट्रेनिंग कर रहे थे. 

बता दें कि तेंदुलकर और कोहली के अलावा और भी कई भारतीय बल्लेबाज एमआरएफ के साथ डील साइन कर चुके हैं. इसमें रोहित शर्मा, शिखर धवन, गौतम गंभीर और संजू सैमसन का नाम शामिल है. इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें ब्रायन लारा. एबी डिविलियर्स और स्टीव स्मिथ का भी नाम शामिल है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप हुए गिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल ज्यादा खास नहीं कर पाए और एमआरएफ के साथ डील करते ही सेमीफाइनल में फ्लॉप रहे. इस बल्लेबाज ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की और 11 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बना आउट हो गए. गिल को बेन ड्वारशुईस ने आउट किया. 

चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा रहा है गिल का प्रदर्शन

शुभमन गिल वनडे में कमाल की फॉर्म में हैं. गिल हाल ही में आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर पहुंचे थे. साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत इस बल्लेबाज ने करियर का 8वां वनडे शतक ठोका था. उन्होंने 101 रन का पारी खेली थी.  इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी गिल ने अच्छी शुरुआत की और 52 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए.

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली-रोहित शर्मा का बीच मैदान कुलदीप यादव पर झल्लाए, एक साथ दोनों ने क्यों दी गाली? देखें VIDEO

IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने ऐसा क्या किया कि अंपायर को आना पड़ा बीच में, गेंदबाजी के दौरान हाथ से हटवाई टेप, जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को दिखाया आईना, कहा- दुबई में हमने जो तीन मैच खेले हैं, उन तीनों में...