'मौजूदा कोच से कुछ नहीं सुना', गावस्‍कर ने चैंपियंस ट्रॉफी प्राइज मनी को लेकर गंभीर पर दागा सवाल, बोले- क्‍या वह भी राहुल द्रविड़ के नक्‍शेकदम पर चलेंगे?

'मौजूदा कोच से कुछ नहीं सुना', गावस्‍कर ने चैंपियंस ट्रॉफी प्राइज मनी को लेकर गंभीर पर दागा सवाल, बोले- क्‍या वह भी राहुल द्रविड़ के नक्‍शेकदम पर चलेंगे?
गौतम गंभीर और सुनील गावस्‍कर

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बीसीसीआई ने 58 करोड़ की इनामी राशि का ऐलान किया था.

भारत ने इसी महीने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

एक साल के अंदर भारत ने दो आईसीसी ट्रॉफी जीती.

सुनील गावस्‍कर ने चैंपियंस ट्रॉफी  की प्राइज मनी को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि क्‍या वह भी राहुल द्रविड़ की तरह सपोर्ट स्‍टाफ की तुलना में ज्‍यादा पैसे लेने से मना करेंगे. दरअसल राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने पिछले साल  टी20 वर्ल्‍ड कप जीता था.जिसके बाद बीसीसीआई ने इनामी राशि का ऐलान, मगर द्रविड़ ने अपनी कोचिंग स्‍टाफ मेंबर्स से ज्‍यादा राशि लेने से मना कर दिया था. वहीं गंभीर की कोचिंग में भारत ने हाल में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता, जिसके बाद बोर्ड ने 58 करोड़ की इनामी राशि का ऐलान किया.

गावस्कर ने अब गंभीर पर सवाल दागते हुए  पूछा है कि क्या वह भी द्रविड़ के नक्शेकदम पर चलेंगे. उन्होंने गंभीर की चुप्पी को भी पॉइंट किया, क्योंकि भारत के पूर्व ओपनर ने अभी तक बीसीसीआई की इनामी राशि पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हेड कोच गौतम गंभीर और बाकी सपोर्ट स्टाफ को कितनी राशि दी जाएगी, यह अभी पता नहीं है. गावस्कर ने स्पोर्टस्टार में अपने कॉलम में लिखा-

आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप जीत और बोर्ड की पुरस्कार राशि की घोषणा के बाद हमेशा टीम मैन रहने वाले तत्कालीन कोच राहुल द्रविड़ ने कोचिंग स्टाफ के अपने साथी मेंबर्स से अधिक राशि लेने से इनकार मना दिया और यहां तक कि इसे अपने सहयोगियों के साथ समान रूप से शेयर किया.

उन्होंने कहा-

बीसीसीआई की तरफ  से चैंपियंस ट्रॉफी के पुरस्कारों की घोषणा किए हुए करीब दो सप्‍ताह बीत चुके हैं, लेकिन हमने मौजूदा कोच से इस बारे में कुछ नहीं सुना है कि क्या वह भी द्रविड़ जैसा कुछ करेंगे या फिर ऐसा है कि इस मामले में द्रविड़ अच्छे रोल मॉडल नहीं हैं? 


गावस्कर ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के लिए बीसीसीआई को क्रेडिट दिया. इससे पहले रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. गावस्कर ने लिखा-

अब, जब हमारी टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीती, तो बीसीसीआई ने टीम, सहयोगी स्टाफ और चयन समिति के लिए 58 करोड़ रुपये की इनामी राशि घोषणा की. पिछले साल जुलाई में आईसीसी टी20 विश्व कप में शानदार जीत के बाद बीसीसीआई ने टीम, सहयोगी स्टाफ और चयनकर्ताओं के लिए 125 करोड़ रुपये की घोषणा की थी. यह वाकई शानदार है, क्योंकि बोर्ड सभी की कोशिशों की सराहना कर रहा है. 

ये भी पढ़ें: 

शेफाली वर्मा के सामने गेंदबाजों की फिर आई शामत, ठोका बवंडर वाला शतक, टीम ने बना डाले 405 रन