Exclusive: सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह ने सेमीफाइनल से पहले दुबई की पिच को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में तो खेल लिया लेकिन...

Exclusive: सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह ने सेमीफाइनल से पहले दुबई की पिच को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में तो खेल लिया लेकिन...
हरभजन सिंह, सुरेश रैना और सुनील गावस्कर

Highlights:

सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया को 4 स्पिनर्स को खिलाना चाहिए

रैना ने कहा कि रोहित- विराट को रोकना मुश्किल

भारत ने 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रनों की जीत के साथ ग्रुप ए से टॉप टीम के रूप में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वे अगले सेमीफाइनल में 4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे. हर्षित राणा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए वरुण चक्रवर्ती न्यूजीलैंड के खिलाफ शो के स्टार रहे क्योंकि उन्होंने पांच विकेट लेकर कीवी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया, जिससे वह अपने पहले वनडे में पांच विकेट लेने वाले सबसे कम मैच खेलने वाले भारतीय बन गए. उन्होंने सेमीफाइनल में चयन के लिए खुद का मजबूत दावा पेश किया है. वरुण ने ये साबित कर दिया कि दुबई की पिच स्पिनर्स का साथ देती है.

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार स्पिनर खिलाए- अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती. सेमीफाइनल से पहले बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वे उसी कॉम्बिनेशन के साथ जाएंगे या नहीं. ऐसे में देखना होगा कि दुबई की पिच पर भारत फिर से 4 स्पिनर्स उतारता है या नहीं. इस बीच भारत के लेजेंड्री क्रिकेटर्स सुनील गावस्कर, सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने दुबई की पिच और सेमीफाइनल में 4 स्पिनर्स को खिलाने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

4 स्पिनर्स को लेकर क्या बोले दिग्गज

सुनील गावस्कर ने कहा कि, मैं सेमीफाइनल में वरुण चक्रवर्ती को खिलाऊंगा. रोहित शर्मा को वही टीम खिलानी चाहिए जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खिलाई थी. रोहित को अपनी प्लेइंग 11 छुपाकर रखनी चाहिए. भारत ने हमेशा ही विरोधी टीमों को कंफ्यूज किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आपने एक्सपेरमिंट किया और वो सफल हुआ. 

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. ऐसे में वर्तमान टीम पॉजिटिव ही सोच रही होगी. कोई भी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की हार को याद नहीं करना चाहेगा. हमारी जो बॉलिंग अटैक है खासकर स्पिनर्स का सामना करना मुश्किल होगा. बाउंड्री काफी लंबी है. आउटफील्ड धीमा है. ऐसे में बैटिंग मुश्किल होने वाला है और ये ऑस्ट्रेलिया को पता चलेगा.

सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम और पिच को लेकर कहा कि, ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल के लिए तैयारी ज्यादा नहीं होगी. क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान में खेला. ऐसे में रोहित एंड कंपनी को पता है कि उस पिच पर कैसा खेलना है. चेज कैसा करना है और पहले बैटिंग में क्या करना है. दुबई की पिच पर 260-270 अच्छा स्कोर है. पहले 10 ओवरों में आपको अच्छी शुरुआत करनी होगी. ये टीम एक साथ मिलकर खेल रही है जिसका फायदा उन्हें मिल रहा है.

हरभजन सिंह ने भी 4 स्पिनर्स को लेकर कहा कि, दुबई की पिच के लिहाज से 4 स्पिनर्स को खिलाना चाहिए. तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनर्स को फायदा मिल रहा है. स्पिनर्स आपको मैच जीता सकते हैं और हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ ये देखा. भारत ऑस्ट्रेलिया से आगे है. टीम इंडिया को यहां कमाल करना होगा. भारत को कंडीशन का फायदा मिलेगा. 

रोहित- विराट को कोई रोक नहीं सकता

इसके अलावा सुरेश रैना ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा कि, इन दोनों को कोई रोक नहीं सकता. रोहित ने जब 4 स्पिनर्स रखें तो सवाल उठे. लेकिन अब दुबई कि पिच धीमी हो चुकी है. वहीं गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम कमाल कर रही है. गंभीर पर सवाल उठे लेकिन वरुण चक्रवर्ती का कदम उन्होंने उठाया और ये कमाल कर दिया. आपको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतना होगा. रैना ने दुबई की पिच को लेकर कहा कि, आप ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं ले सकते. लेकिन असली कमाल कुलदीप कर सकते हैं. बाकी रोहित और विराट पर भरोसा है. प्लेइंग 11 वरुण भी शामिल होंगे.

 

ये भी पढ़ें: 

'क्रिकेट में पतले लोग चाहिए तो मॉडल ले आओ', रोहित शर्मा को 'मोटे' कहे जाने पर बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर

'रोहित शर्मा की फिटनेस के बारे में बात करने का किसी को हक नहीं', शमा मोहम्मद पर बुरी तरह भड़के हरभजन सिंह, कहा- क्या तुम कोच हो

भारत के खिलाफ क्या ऑस्ट्रेलिया दोहराएगा साल 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल? स्टीव स्मिथ ने दिया संकेत, कहा- अहमदाबाद की पिच...