हार्दिक पंड्या को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारत का अगला टी20 कप्तान माना जा रहा था. लेकिन रोहित शर्मा के संन्यास और गौतम गंभीर के नया हेड कोच बनने के बाद सूर्यकुमार यादव को यह जिम्मेदारी मिली. इसके बाद हार्दिक से उपकप्तानी भी छीन ली गई. श्रीलंका दौरे पर शुभमन गिल के पास यह जिम्मा था और अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अक्षर पटेल उपकप्तान हैं. सूर्या ने अब इस मामले में बयान दिया है. उनका कहना है कि हार्दिक पंड्या अभी भी भारतीय टीम के लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं. साथ ही टीम का माहौल ऐसा है कि मैदान पर काफी कप्तान होते हैं.
सूर्या ने इंग्लैंड सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका हार्दिक के साथ अच्छा रिश्ता है. उन्होंने कहा, 'उनके साथ मेरा रिश्ता वास्तव में बहुत अच्छा रहा है. हम बहुत लंबे समय से खेल रहे हैं. मुझे अभी भी 2018 याद है जब मैं मुंबई इंडियंस से जुड़ा था और आज तक उस टीम का हिस्सा हूं. यह (भारतीय टीम की कप्तानी) सिर्फ अतिरिक्त जिम्मेदारी है जो मुझे मिली है. हम मैदान के बाहर और अंदर अच्छे दोस्त हैय जब हम फ्रेंचाइज क्रिकेट में वापस जाते हैं, तो यह (कप्तानी) उनके पास आ जाती है, इसलिए मैं थोड़ा आराम कर सकता हूं. हम जानते हैं कि हम टीम के साथ आगे क्या चाहते हैं.’
भारतीय टी20 टीम की लीडरशिप एक साल में ऐसे बदली
जनवरी 2024 से लेकर अभी तक भारतीय टी20 टीम के लीडरशिप ग्रुप में काफी बदलाव दिखे हैं. 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक को अगला कप्तान माना जा रहा था. लेकिन रोहित वापस आए तब वे फिर से कप्तान बन गए. साथ ही रवींद्र जडेजा को उपकप्तानी मिली. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित कप्तान थे और हार्दिक उपकप्तान. जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल कप्तान बने जो श्रीलंका में सूर्या के डेप्युटी हो गए. बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कोई उपकप्तान नहीं था. अब अक्षर को जिम्मा मिला है.
सूर्या ने बताया अक्षर क्यों बने उपकप्तान
सूर्या ने अक्षर पटेल को भारतीय टी20 टीम का उपकप्तान बनाने के सवाल पर कहा, ‘अक्षर को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. हमने देखा कि उन्होंने 2024 टी20 विश्व कप में क्या किया था. वह काफी लंबे समय से टीम के साथ हैं. हार्दिक भी नेतृत्व करने वाले समूह का हिस्सा है. जब हम बैठते हैं, तो हम तय करते हैं कि हमें आगे खेल में क्या करना है और मैदान पर भी इस बारे में बात होती है. वह हमेशा मेरे आसपास रहते हैं. ऐसा लगता है कि मैदान पर हमारे पास बहुत सारे कप्तान है.’
- ऋषभ पंत को भारतीय T20I टीम में नहीं मिलेगी जगह? सूर्यकुमार यादव का धमाकेदार बयान, इस धुरंधर में जताया भरोसा
- सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर नहीं इस सूरमा को बताया सफेद गेंद क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी, कहा- ऐसा क्रिकेटर एक बार ही आता है