न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड ने जहां चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है,वहीं टीम इंडिया के ऐलान का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. 12 जनवरी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड भेजने की आखिरी तारीख है और डेडलाइन खत्म होने से पहले तीन देशों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, मगर टीम इंडिया का ऐलान देरी से होगा.अब इस मामले में स्पोर्ट्स तक को लेटेस्ट अपडेट मिली है.स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड के लिए 18 या 19 जनवरी को बीसीसीआई की मीटिंग हो सकती है. 18 या 19 जनवरी को बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड पर बड़ा फैसला ले सकती है.
टीम इंडिया के ऐलान में देरी की एक वजह रियायत हो सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से रियायत की मांग की है. पहले अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन पैनल के 12 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड चुनने की संभावना थी, मगर अब भारतीय बोर्ड समय मांग सकता है.
इस वजह से स्क्वॉड के ऐलान में देरी
क्रिकबज की माने तो बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज का हवाला देते हुए ऐसा करने को कह सकता है. आमतौर पर आईसीसी इवेंट के लिए कम से कम एक महीने पहले संभावित स्क्वॉड जारी करनी होती है. इसमें बाद स्क्वॉड में बदलाव किया जा सकता है. हालांकि इस बार आईसीसी ने पांच सप्ताह पहले स्क्वॉड मांगी है. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होगा. भारतीय टीम दुबई में अपने मैच खेलेगी. 20 फरवरी को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी.
सचिव की नियुक्ति मुख्य एजेंडा
12 जनवरी को बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग हुई. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि मीटिंग का अहम मुद्दा सचिव और कोषाध्यक्ष की नियुक्ति थी. इस मीटिंग में बीसीसीआई के नए सचिव के रूप में देवजीत साइकिया के नाम का ऐलान किया गया. वो जय शाह की जगह सचिव की कुर्सी पर बैठे. वहीं प्रभतेज भाटिया को कोषाध्यक्ष चुना गया. शुक्ला ने बताया कि आईपीएल कमिश्नर की नियुक्ति एक साल के लिए की गई है. वहीं आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होगी.
ये भी पढ़ें: