भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्स ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में शतक लगाया. यह इंटरनेशनल करियर में उनका पहला सैकड़ा रहा. जेमिमा रॉड्रिग्स ने राजकोट में खेले जा रहे मुकाबले में यह कमाल किया. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक का सूखा 151वें मैच में खत्म किया. उन्होंने 91 गेंद में 12 चौकों की मदद से 102 रन की पारी खेली. वह आखिरी ओवर में आउट हुई. भारत ने इस मुकाबले में पांच विकेट पर 370 रन का स्कोर बनाया जो उसका वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर है. जेमिमा के अलावा हरलीन देओल ने 89, कप्तान स्मृति मांधना ने 73 और प्रतिका रावल ने 67 रन की पारी खेली. 2018 में डेब्यू करने वाली जेमिमा ने शतक लगाने के बाद गिटार बजाकर जश्न मनाया.
जेमिमा रॉड्रिग्स का इससे पहले क्या था सर्वोच्च स्कोर
जेमिमा का इस मुकाबले से पहले सर्वोच्च स्कोर 86 रन था जो बांग्लादेश के खिलाफ 2023 में आया था. जेमिमा ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में तीसरे विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी की. दोनों 156 के स्कोर पर एक साथ आई थीं और जब हरलीन अर्धशतक लगाकर आउट हुई तब स्कोर 339 रन था. हरलीन दूसरा वनडे शतक लगाने से चूक गई और 12 चौके से सजी पारी खेलकर आउट हुई. उन्होंने दिसंबर 2024 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ करियर का पहला सैकड़ा लगाया था.
ये भी पढ़ें