युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर किए जाने के बाद वह कपिल देव को मारना चाहते थे. वह गुस्से में थे और कपिल से बदला लेना चाहते थे. इसके लिए वे पिस्तौल लेकर कपिल के घर पर चले गए थे. योगराज सिंह ने भारत के एक टेस्ट और छह वनडे मैच खेले. यह सभी मुकाबले 1980-81 में ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के दौरे पर खेले थे. योगराज ने कहा कि कपिल ने बाद में उनसे माफी मांगी थी लेकिन वह अभी भी टीम से निकाले जाने की बात को भुला नहीं सके हैं.
योगराज सिंह बोले- कपिल ने माफी मांगी थी
योगराज सिंह ने बताया कि उन्होंने सालों से कपिल देव के साथ बात नहीं की. उन्होंने कहा, '2011 में जब भारत ने वर्ल्ड कप जीता था तब केवल एक शख्स रो रहा था और वह कपिल देव था. मैंने उसे अखबार की एक कटिंग भेजी और कहा कि मेरे बेटे ने वर्ल्ड कप में तुमसे बेहतर किया है.'
योगराज ने बताया कि कपिल देव ने उनसे माफी मांगी थी. उन्होंने कहा, 'कपिल ने मुझे वॉट्सऐप मैसेज भेजा था और कहा कि हम अगले जन्म में भाई होंगे. अगले जन्म में हम दोनों की एक ही मां होगी. वह मुझसे मिलना चाहता था लेकिन मन में बदला था और इससे अभी भी दुख होता है.'