IND vs ENG: रनों का पहाड़ खड़ा किया, विकेटों का अंबार लगाया लेकिन इन पांच खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐलान हो गया. पांच मैचों की सीरीज के लिए 15 खिलाड़ी चुने गए हैं. टीम में नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा जैसे युवा सितारों को मौक दिया गया है जिन्होंने आईपीएल में कमाल का खेल दिखाया था.

Shakti Shekhawat

Shakti Shekhawat

अभिषेक पोरेल
1/7

बंगाल के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने धुंआधार बैटिंग से सबका ध्यान खींचा था. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नौ पारियों में 41.87 की औसत और 158.76 की स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए थे. दो फिफ्टी उन्होंने लगाई थी. 

मुकेश चौधरी
2/7

महाराष्ट्र के बाएं हाथ के पेसर मुकेश चौधरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने छह मैचों में 15 विकेट लिए. मुकेश को यह विकेट 8.81 की इकॉनमी और 12.93 की औसत के साथ हुआ.

श्रेयस अय्यर
3/7

मुंबई के श्रेयस अय्यर भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सितारे थे. उनकी कप्तानी में मुंबई चैंपियन बनी थी. उन्होंने आठ पारियों में 49.28 की औसत और 188.52 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए थे. एक शतक और एक फिफ्टी इस बल्लेबाज ने लगाई थी. उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता बनाया था और बल्ले से भी छाप छोड़ी थी.

ऋतुराज गायकवाड़
4/7

ऋतुराज गायकवाड़ लगातार घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में दमदार खेल दिखा रहे हैं. लेकिन उन्हें टी20 टीम से बाहर रखा जा रहा है. वे आखिरी बार जिम्बाब्वे दौरे पर भारत के लिए खेले थे. टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक शतक है और उनकी स्ट्राइक रेट भी शानदार है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गायकवाड़ ने पांच पारियों में 30.75 की औसत और 180.88 की स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाए थे.

रजत पाटीदार
5/7

मध्य प्रदेश से आने वाले रजत पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जबरदस्त खेल दिखाया था. उन्होंने टीम की कप्तानी करते हुए फाइनल तक पहुंचाया था. बल्ले से रजत ने नौ पारियों में 186.08 की स्ट्राइक रेट और 61.14 की औसत से 428 रन बनाए. पांच अर्धशतक उन्होंने लगाए थे और वे अजिंक्य रहाणे क बाद  दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

टीम इंडिया
6/7

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया में हालांकि उन खिलाड़ियों को तवज्जो नहीं मिली जिन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जोरदार प्रदर्शन किया था. इस टूर्नामेंट में बैट और गेंद से अव्वल रहने वाले सितारे अभी भी भारतीय टीम से दूर ही हैं. जानिए कौनसे खिलाड़ी टीम इंडिया के ऐलान के बाद निराश महसूस कर सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम
7/7

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐलान हो गया. पांच मैचों की सीरीज के लिए 15 खिलाड़ी चुने गए हैं. टीम में नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा जैसे युवा सितारों को मौक दिया गया है जिन्होंने आईपीएल में कमाल का खेल दिखाया था.