आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की खिताबी जीत के बाद उनके खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से लेकर पूरे देश में सभी भारतीयों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. ऐसे में खिताबी जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें फाइनल मैच के बेस्ट फील्डर को गोल्ड मेडल से समानित किया गया और इसमें विराट कोहली व रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं था.
रवींद्र जडेजा बने बेस्ट फील्डर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में बेस्ट फील्डिंग करने का मेडल भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को खुद फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने पहनाया और जडेजा ने इस मामले में सबको पीछे कर दिया. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल था. जडेजा फाइनल मुकाबले के बेस्ट फील्डर बने और ड्रेसिंग रूम में रोहित व कोहली ने किनारे खड़े होकर जमकर तालियां बजाई. इसका वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है.
भारत ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसने दुबई के मैदान लीग स्टेज से लेकर फाइनल तक सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की. इस सफर में भारत ने बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और फिर फाइनल में न्यूजीलैंड को धोया. जिससे भारत अब तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाला दुनिया का एकलौता देश बन गया है. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से ट्रॉफी जीती और उसके बाद साल 2013 में धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
ये भी पढ़ें :-
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को बताया चैंपियंस ट्रॉफी जीत का साइलेंट हीरो, कहा- हमें भूलना नहीं चाहिए कि उसने...
रोहित शर्मा से हुई चैंपियन बनने के बाद बड़ी गलती, चैंपियंस ट्रॉफी को उठाना ही भूल गए तो फिर...VIDEO