Exclusive |ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में किसके सामने सेमीफाइनल खेलने से टीम इंडिया को फायदा? सुनील गावस्कर ने कहा - अगर न्यूजीलैंड को हराया तो...

Exclusive |ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में किसके सामने सेमीफाइनल खेलने से टीम इंडिया को फायदा? सुनील गावस्कर ने कहा - अगर न्यूजीलैंड को हराया तो...
नेट्स में रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतिम लीग स्टेज का मैच

ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका से होगा टीम इंडिया का फाइनल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड को आसानी से हराकर ग्रुप-बी में टॉप करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.  जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर रही. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के साथ ही सेमीफाइनल का शेड्यूल पूरी तरह से सामने आ जाएगा. जिसमें टीम इंडिया का सेमीफाइनल में सामना ऑस्ट्रेलिया या फिर साउथ अफ्रीका से होने वाला है. इसको लेकर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया. 

सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?


टीम इंडिया के आने वाले सेमीफाइनल में उसका सामन ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका से होने पर सुनील गावस्कर से सवाल किया गया तो उन्होंने आज तक से बातचीत में कहा, 

देखिये पहली चीज तो ये है कि विनिंग मूमेंटम नहीं छूटना चाहिए. जैसे  कि कोई बल्लेबाज जब एक गेंद मिस करता है तो जब तक अगली नहीं खेलता वह पिछली गेंद के बारे में सोचा करता है. ठीक इसी तरह हार के बाद भी होता है. इसलिए जब आप जीतते हैं तो आगे का कोई डर नहीं होता. 

क्या ऑस्ट्रेलिया से होगा फाइनल ?


सुनील गावस्कर के बयान से साफ़ है कि वह टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के सामने जीतते हुए देखना चाहते हैं. जिससे भारत का सामना फिर सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया से होगा. साउथ अफ्रीकी टीम फिर न्यूजीलैंड से पाकिस्तान में सेमीफाइनल खेलेगी. अब गावस्कर के बयान से साफ़ संकेत है कि वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल देखना चाहते हैं. 

शमी को कर सकते हैं बाहर 

वहीं सुनील गावस्कर ने न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया में होने वाले बदलाव को लेकर कहा, 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

भारत का बढ़ा खतरा! टीम इंडिया के सामने मैच के लिए फिट होकर लौटा न्यूजीलैंड का ये धांसू ऑलराउंडर, कहा - अब मैं उनके सामने...

करुण नायर ने शतक जड़ने के बाद हाथों से क्यों किया 'नौ' का इशारा, क्या भारतीय सेलेक्टर अजीत अगरकर को दिया जवाब? कहा - आप जैसे चाहें वैसे...