चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच बुरी खबर आ रही है. पूरा पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है. ऐसा इसलिए है क्योंकि टूर्नामेंट पर आतंकी खतरा बताया जा रहा है. सीएनएन न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सोमवार को हाई अलर्ट की घोषणा की और सिक्योरिटी फोर्सेस को आगाह किया है. आतंकी हमले के अलावा विदेशी नागरिकों को किडनैप करने की भी प्लानिंग की जा रही है. इसमें जिन आंतकी संगठनों का हाथ बताया जा रहा है इसमें तेहरीक- ए- तालीबान, आईएसआईएस और बलोचिस्तान आधारित ग्रुप्स शामिल हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए ये बड़ा झटका है. पीसीबी क्रिकेट को देश में फिर से जिंदा करने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में ये खबर पूरे देश के लिए झटका है.
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हो चुका है हमला
बता दें कि, 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट पर एक दशक से ज्यादा समय तक प्रतिबंध लगा दिया गया था. पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान टॉप टीमों की सफलतापूर्वक मेजबानी करने में कामयाब रहा है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 26 साल बाद उनका पहला ICC टूर्नामेंट है, और हाल ही में आई धमकी ने उनकी प्रतिष्ठा को दांव पर लगा दिया है.
भारत ने पहले ही पाकिस्तान में सुरक्षा मुद्दों पर चिंता जताई थी और देश का दौरा करने से इनकार कर दिया था, जिससे PCB को हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होना पड़ा. ऐसे में अंत में फैसला लिया गया कि भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. लेकिन अब इस खबर के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब रहा है. वे पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से हार गए थे, उसके बाद भारत से छह विकेट से हार गए थे. भारत से मिली हार ने उन्हें सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर कर दिया है. मेजबान टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी चमत्कार से कम की जरूरत नहीं होगी.
पाकिस्तान को क्वालिफाई करने के लिए बांग्लादेश और भारत को न्यूजीलैंड को हराना होगा. पाकिस्तान को जिंदा रहने के लिए बांग्लादेश को भी हराना होगा. पाकिस्तान की जीत और न्यूजीलैंड की हार का अंतर इतना बड़ा होना चाहिए कि पाकिस्तान का रन रेट न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से ऊपर हो जाए. अगर न्यूजीलैंड सोमवार को बांग्लादेश को हरा देता है, तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :-