जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर तो भारत ये तीन खिलाड़ी उन्हें कर सकते हैं रिप्लेस, एक है गंभीर का पसंदीदा

जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर तो भारत ये तीन खिलाड़ी उन्हें कर सकते हैं रिप्लेस, एक है गंभीर का पसंदीदा
मुकाबले से पहले ट्रेनिंग करते जसप्रीत बुमराह

Highlights:

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है

ऐसे में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी में रिप्लेस कर सकते हैं

क्या जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मिस कर सकते हैं? अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. वो पहले ही दो वनडे से बाहर थे. लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने ये कंफर्म कर दिया है कि बुमराह पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में बुमराह को शामिल किया गया है. बुमराह इसलिए भी वनडे सीरीज से बाहर हैं क्योंकि सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह की पीठ में खिंचाव आ चुका था. तब से लेकर अब तक बुमराह रिकवरी नहीं कर पाए हैं. 

इस बीच अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होते हैं तो उन्हें कौन से तीन खिलाड़ी रिप्लेस कर सकते हैं. इसकी हम पूरी जानकारी लेकर आए हैं. भारत को 13 फरवरी तक अपनी स्क्वॉड फाइनल करनी है. ऐसे में चलिए जानते हैं वो तीन नाम.

प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा सबसे पहला ऑप्शन हैं. हालांकि उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है. प्रसिद्ध ने सिर्फ 17 वनडे खेले हैं. वहीं उन्होंने 5.60 की इकॉनमी के साथ कुल 29 विकेट लिए हैं. ऐसे में इस गेंदबाज के पास ताकत है कि वो बड़े टूर्नामेंट में कमाल कर सकता है. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीजीटी के दौरान हमने प्रसिद्ध का प्रदर्शन देखा था. 

मुकेश कुमार

क्या मुकेश कुमार व्हाइट बॉल फॉर्मेट में कमाल दिखा सकते हैं. मुकेश के पास भी ज्यादा अनुभव नहीं है और और उन्होंने सिर्फ 50 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने 6 वनडे खेले हैं. ये गेंदबाज धीरे धीरे अपना अनुभव जोड़ रहा है. मुकेश के पास टैलेंट है और वो डेथ ओवरों में धीमी गेंदों के लिए जाने जाते हैं. हम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्हें देख चुके हैं. यही कारण है कि ये खिलाड़ी बुमराह को रिप्लेस करने के ऑप्शन में शामिल हो सकता है.

हर्षित राणा

हर्षित राणा ने भारत के लिए शानदार टेस्ट और टी20 डेब्यू किया है. राणा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी भी बुमराह को अगर कुछ होता है तो चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें रिप्लेस करने का सबसे बड़ा दावेदार है. राणा भी इम्पैक्ट बनाने वाले गेंदबाज हैं और उनके पास रन कंट्रोल करने की ताकत है. तेज गेंदबाजी के अलावा राणा के पास कई तरह की अलग गेंदें हैं. राणा इसलिए भी सबसे आगे हैं क्योंकि केकेआर में उन्हें गंभीर ने करीब से देखा है.

ये भी पढ़ें: 

'अरे कोच है वो', टीम इंडिया के सबसे अनुभवी सपोर्ट स्टाफ को नागपुर पुलिस ने टीम होटल में जाने से रोका, जानें क्या है पूरा मामला

आर अश्विन ने की इंग्लैंड की बेइज्जती, गौतम गंभीर से लगाई गुहार, कहा- प्लीज इंग्लैंड की तरह मत खेलना