पाकिस्तान के दिग्गज को पसंद नहीं आया अबरार अहमद का गिल को आउट करने के बाद चिढ़ाना, कहा- टाइम और जगह...

पाकिस्तान के दिग्गज को पसंद नहीं आया अबरार अहमद का गिल को आउट करने के बाद चिढ़ाना, कहा- टाइम और जगह...
शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते अबरार अहमद

Highlights:

अबरार अहमद ने जिस तरह से गिल को सेंड ऑफ दिया उससे अकरम खुश नहीं हैं

वसीम अकरम ने कहा कि अबरार अहमद को ऐसा नहीं करना चाहिए था

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने स्पिनर अबरार अहमद को ट्रोल किया है. अबरार अहमद ने टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल को आउट करने के बाद उन्हें चिढ़ाकर सेंड ऑफ दिया था. गिल इस मैच में 46 रन की पारी खेलकर आउट हो गए थे. अकरम ने कहा कि भारतीय टीम उस दौरान जीत की ओर बढ़ रही थी. ऐसे में अहमद को इस तरह से जश्न नहीं मनाना चाहिए था. वहीं अकरम ने ये भी कहा कि क्रिकेटर को शांत होना सीखना होगा. 

आपको इस तरह का जश्न नहीं मनाना था: अकरम

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने अकरम को अबरार का इस तरह से जश्न मनाना पसंद नहीं आया. ऐसे में उन्होंने कहा कि अबरार ने भी प्रशंसा विकेट लेने के बाद हासिल की थी वो कुछ सेकेंड्स के भीतर ही गंवा दी. बता दें कि 18वें ओवर में रन चेज के दौरान अबरार ने गिल को आउट किया और 100 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा. 

अबरार के जश्न मनाने के तरीके पर बात करते हुए अकरम ने कहा कि, जिस तरह की वो गेंद थी उससे मैं काफी ज्यादा प्रभावित हूं. लेकिन जिस तरह से उन्होंने जश्न मनाया वो सही नहीं था. अगर आप जीत रहे हो और जश्न मना रहे हो तो आपको पता है कि टीम कहां फंसी है. आपने विकेट लिया है तो आपको शांत रहना होगा. लेकिन ये नहीं हो रहा है. कोई उन्हें वहां बताने के लिए नहीं है. 

अकरम ने टीवी शो पर आगे कहा कि, इस जश्न ने सबकुछ खत्म कर दिया. जब आप 5 रन देकर 7 विकेट लेते हो तो इस तरह का जश्न समझ आता है. लेकिन ऐसे में ये अच्छा नहीं लगता. ये टीवी पर बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. 

पहले दो मैचों में फेल रहे अबरार

बता दें कि पाकिस्तान की टीम में इकलौते स्पिनर अबरार हैं. लेकिन पहले दो मैचों में वो पूरी तरह फ्लॉप हो गए. स्पिनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट लिया जिसमें पाकिस्तान को 60 रन से हार मिली थी. वहीं भारत के खिलाफ उन्होंने 28 रन दिए और 1 विकेट लिया. 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत ऑस्ट्रेलिया को नहीं हो रही हजम, पैट कमिंस ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- रोहित शर्मा की टीम...

'विराट 10-15 शतक और ठोकेंगे फिर इतने साल तक खेलेंगे', पाकिस्तान पर जीत के बाद दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान