वरुण वक्रवर्ती का न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद करियर को लेकर दिलचस्‍प खुलासा, बोले- मैं फिल्‍म...

वरुण वक्रवर्ती का न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद करियर को लेकर दिलचस्‍प खुलासा, बोले- मैं फिल्‍म...
न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बॉलिंग करते वरुण चक्रवर्ती

Highlights:

वरुण चक्रवर्ती ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लिए.

चक्रवर्ती प्‍लेयर ऑफ द मैच बने.

टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच में न्‍यूजीलैंड पर 44 रन से  शानदार जीत के असली हीरो वरुण चक्रवर्ती रहे. जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में पांच विकेट लेकर धमाका कर दिया. वह प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे. इसके बाद उन्‍होंने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही. भारत की जीत के बाद वरुण ने इस लेवल तक पहुंचने के अपने सफर का बात की.

उन्‍होंने अपने करियर को लेकर दिलचस्‍प खुलासा किया.स्‍टार स्पिनर का कहना है कि उन्होंने 26 साल की उम्र में ही क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था.इससे पहले वह एक आर्किटेक्ट थे और फिल्में बनाना चाहते थे. मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में चक्रवर्ती ने कहा- 

मैंने क्रिकेट बहुत देर से शुरू किया, बहुत देर से.जब मैं 26 साल का था, तब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया.उससे पहले मेरे सपने आर्किटेक्ट बनने और फिल्में बनाने के थे.इसलिए, मेरे पास अलग-अलग करियर के रास्‍ते थे.यह अलग रहा है.26 की उम्र के बाद मैंने क्रिकेट के बारे में सपने देखना शुरू किया और ये सभी चीजें हो रही हैं.तो हां,अभी सब अच्छा है. 

चक्रवर्ती का प्रदर्शन

वरुण चक्रवर्ती को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में हर्षित राणा की जगह प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. चैंपियंस ट्रॉफी में ये उनका डेब्‍यू  मैच था और मिस्‍ट्री स्पिनर ने अपने कमाल से भारत को जीत दिला दी. भारत ने कीवी टीम के सामने 250 रन का ही टार्गेट रखा था, जिसके बाद टीम की जीत मुश्किल नजर आ रही थी, मगर चक्रवर्ती के दम पर भारतीय टीम ने स्‍कोर डिफेंड कर लिया. चक्रवर्ती ने 42 रन पर पांच विकेट लिए. इस प्रदर्शन के बाद उन्‍हें सेमीफाइनल में भी खिलाने  की मांग होने लगी है.

चक्रवर्ती ने विल यंग, ग्‍लेन फिलिप्‍स, माइकल ब्रेसवेल, कप्‍तान मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी का शिकार किया और न्‍यूजीलैंड की पूरी पारी को 45.3 ओवर में 205 रन पर ही ऑलआउट कर दिया.

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive: 'ऑस्‍ट्रेलिया बेकार है', IND vs AUS के बीच चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले वर्ल्‍ड चैंपियन भारतीय गेंदबाज का बड़ा बयान

Exclusive: रोहित शर्मा को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले सुनील गावस्‍कर की बड़ी सलाह, बोले- सिर्फ 10 ओवर ही मत खेलना, ज्‍यादा खेलना

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टीम इंडिया की जीत का श्रेय वरुण चक्रवर्ती को क्यों नहीं दिया, जानिए वजह