टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया. एक समय मुकाबला भारत की तरफ से एकतरफा लग रहा था, मगर कीवी टीम ने मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया. न्यूजीलैंड ने 252 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई.दोनों के बीच 105 रन की पार्टनरशिप हुई.
कोहली ने की न्यूजीलैंड टीम की तारीफ
न्यूजीलैंड टीम की तारीफ करते कोहली ने कहा कि वह हमेशा इस बात से हैरान रहे हैं कि न्यूजीलैंड की टीम सीमित खिलाड़ियों के साथ क्या कर सकती है. उन्होंने कहा-
हम हमेशा से इस बात से हैरान रहे हैं कि सीमित खिलाड़ियों के साथ न्यूजीलैंड क्या कर सकता है. वे एक तय योजना के साथ आते हैं. हर फील्डर जानता है कि गेंदबाज कहां गेंदबाजी करेगा. उन्हें अपने स्किल्स पर बहुत भरोसा है. वे बेहतरीन फील्डिंग करते हैं. उन्हें बहुत-बहुत बधाई.
कोहली ने कहा कि उन्हें केन विलियमसन के लिए काफी दुख है. उन्होंने कहा-
एक बहुत अच्छे दोस्त (केन विलियमसन) को हारते हुए देखना दुखद है, हमारे बीच सिर्फ प्यार है.
कोहली की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में पांच मैचों में 218 रन बनाए. जिसमें एक सेंचुरी और एक फिफ्टी शामिल है. हालांकि वह फाइनल में फ्लॉप रहे.वह खिताबी मुकाबले में सिर्फ एक रन ही बना पाए.
रोहित शर्मा से हुई चैंपियन बनने के बाद बड़ी गलती, चैंपियंस ट्रॉफी को उठाना ही भूल गए तो फिर...VIDEO