चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी टीम इंडिया! विराट कोहली ने बांग्लादेश का नाम लेकर बताया अनोखा टोटका, कहा - इस बार भी उनके खिलाफ...

चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी टीम इंडिया! विराट कोहली ने बांग्लादेश का नाम लेकर बताया अनोखा टोटका, कहा -  इस बार भी उनके खिलाफ...
India's superstar batter Virat Kohli in frame

Highlights:

भारत और बांग्लादेश के बीच होगा मुकाबला

टीम इंडिया के विराट कोहली ने कही बड़ी बात

साल 2011 वर्ल्ड कप जीत की दिलाई याद

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. लेकिन रोहित शर्मा के कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ दुबई के मैदान में 20 फरवरी से करेगी. आईसीसी टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के रन मशीन बल्लेबाज विराट कोहली ने एक अजीबो गरीब टोटका बताया. जिसके चलते टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का उन्होंने बड़ा दावा ठोक दिया. 

साल 2011 वर्ल्ड कप में क्या हुआ था ?


दरअसल, साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला और जीत हासिल की थी. जबकि बाद में धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनी थी.जिस टीम इंडिया का हिस्सा खुद विराट कोहली भी थे. अब उन्होंने इसी वर्ल्ड कप  को याद करते हुए स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में बड़ा बयान दिया. 

विराट कोहली ने क्या कहा ?

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कहा, 

साल 2011में बांग्लादेश के सामने हमने पहला मुकाबला खेला था.उसके बाद उस टूर्नामेंट को जीता था. इस बार भी पहला मुकाबला उनसे है और अच्छी यादें हैं हमारे पास. चैंपियंस ट्रॉफी में काफी तगड़ा कंपटीशन होता है क्योंकि टॉप टीमें खेलती हैं. वनडे फॉर्मेट में इसमें टी20 वर्ल्ड कप जैसा दबाव महसूस होता है. क्योंकि वहां पर भी आपके पास तीन से चार मैच होते हैं. अगर आपने अच्छी शुरुआत नहीं की तो आप प्रेशर में आ जाते हैं. इसलिए शुरुआत में ही अपने गेम को लाना जरूर होता है. यही कारण है कि मुझे ये टूर्नामेंट काफी पसंद है. 

36 साल के हो चुके विराट कोहली की बात करें तो साल 2009 se लेकर साल 2017 तक चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली 13 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 529 रन दर्ज हैं, जबकि इस टूर्नामेंट में कोहली अभी तक शतक नहीं जमा सके हैं. अब दुबई के मैदान में विराट कोहली शतक जड़कर चैंपियंस ट्रॉफी में सेंचुरी का खाता खोलना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs NZ : पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज को मैच की दूसरी ही गेंद पर लगी गंभीर चोट, मैदान से बाहर जाकर बैठा और फिर...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के सामने रोहित शर्मा किसे देंगे मौका और कौन रहेगा बाहर, जानें कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI?