भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दुबई से बुरी खबर आ रही है. टीम इंडिया को 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ना है. भारतीय टीम आत्मविश्वास से लैस है क्योंकि टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हर मिली थी. लेकिन इस बीच चौंकाने वाली खबर ये है कि विराट कोहली को नेट्स में चोट लगी है. विराट कोहली ने नेट्स में जमकर बल्लेबाजी की लेकिन उस दौरान एक गेंद उनके टखने पर जा लगी.
विराट कोहली को लगी चोट
विराट कोहली नेट्स सेशन के बाद एक कुर्सी पर आराम करते हुए देखे गए. इस दौरान उन्होंने अपने टखने पर आईस पैक लगा रखा था. ऐसे में सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है.
बता दें कि टीम इंडिया को दुबई के आईसीसी एकेडमी में ट्रेनिंग करने का समय दोपहर 2:30 बजे दिया गया था. लेकिन कोहली 3 घंटे पहले यानी की सुबह 11 बजे ही ट्रेनिंग के लिए पहुंच गए. विराट कोहली के साथ इस दौरान सिर्फ अभिषेक नायर थे. ऐसे में कोहली ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया. विराट कोहली को गेंद कराने के लिए 12 से ज्यादा यूएई के गेंदबाज ट्रेनिंग ग्राउंड पर थे. इसके कुछ समय बाद वरुण चक्रवर्ती भी मैदान पर पहुंच गए जिसके बाद उन्होंने कोहली को स्पिन की प्रैक्टिस कराई.
बता दें कि विराट कोहली रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप रहे. विराट कोहली ने 38 गेंदों पर 57.89 की औसत के साथ 22 रन ठोके. कोहली एक बार फिर लेग स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद पर आउट हुए. हालांकि शुभमन गिल के नाबाद 101 रन की बदौलत भारत ने अंत में 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें: