Virat Kohli Form : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कुछ ख़ास नहीं चला. कोहली ने पर्थ के मैदान में शतक से आगाज किया और इसके बाद उनका बल्ला फिर से खामोश पड़ गया. जिससे कोहली पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन ही बना सके और इसके बाद से उनकी फॉर्म पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे और उन्होंने बेबाक जवाब दिया.
कोहली अभी समाप्त नहीं हुआ
विराट कोहली की फॉर्म और आने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
विराट कोहली कभी हार नहीं मानते और क्रिकेट के मैदान में हमेशा से वापसी के लिए जाने जाते हैं. उनको वाइट बॉल के क्रिकेट में कम नहीं समझे, तस्वीर अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि उनके नाम पर 50 वनडे शतक हैं और वनडे में उनके नाम लगभग 13,000 रन हैं. इसलिए, टेस्ट में जो हुआ उसे सभी भूल जाइए.
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा,
वह सफेद गेंद में अलग तरह से बल्लेबाजी करते हैं और पिछली बार कोहली ने दुबई में क्रिकेट खेलते हुए 61 गेंद में 122 रन की पारी खीली थी. उनकी फॉर्म काफी शानदार है और उनको दुबई में खेलना काफी रास आता है. इसलिए मुझे लगता है कि आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वह धमाल मचाने वाले हैं.
भारत का कब होगा मुकाबला ?
36 साल के हो चुके विराट कोहली का बल्ला जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खामोश रहा तो सोशल मीडिया पर उनके संन्यास के मांग उठने लगी. हालांकि बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने कोहली पर भरोसा बनाए रखा और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह बल्ले से वापसी करना चाहेंगे. टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान में खेलेगी और 20 फरवरी को भारत का सामना पहले मैच में बांग्लादेश से है. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच म्हामुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-