IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में होने वाले पहले टी20 मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में आ चुके हैं. भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से फिट होकर वापसी करने वाले शमी को बाहर रखा और उनके साथ हर्षित राणा और जुरेल को भी बाहर रखा है.
भारत का पलड़ा भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कुल 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जसमें टीम इंडिया ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 11 बार इंग्लैंड ने भारत को हार का स्वाद चखाया है. इस लिहाज से भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
साल 2019 से घर में नहीं हारी टीम इंडिया
वहीं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया का घर में दमदार रिकॉर्ड है.भारत की टी20 टीम साल 2019 से अभी तक घर में कोई भी टी20 सीरीज हारी नहीं है और इस दबदबे को घर में बनाए रखना चाहेगी.
इंग्लैंड की Playing XI :- बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
टीम इंडिया की Playing XI :- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें-