सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर समेत टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों का NADA की लिस्‍ट में आया नाम, इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले आई बड़ी खबर

सूर्यकुमार यादव,  ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर समेत टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों का NADA की लिस्‍ट में आया नाम, इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले आई बड़ी खबर
प्रैक्टिस सेशन के दौरान सूर्यकुमार यादव

Highlights:

टीम इंडिया इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

व्‍हाइट बॉल सीरीज के दौरान कई क्रिकेटर्स के यूरिन सैंपल लेगा नाडा.

टीम इंडिया कोलकाता के ईडन गार्डंस में बुधवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज करेगी. सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले कप्‍तान सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर  समेत टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों को लेकर बड़ी खबर आई है. इन प्‍लेयर्स का नाम नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी  नाडा की लिस्‍ट में आया है. नाडा ने बड़ा फैसला लिया है. नाडा ने साल 2025 के लिए कई टॉप क्रिकेटर्स का नाम अपने रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल (RTP) के नए रोस्‍टर में शामिल है. इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान इनमें से कई क्रिकेटर्स का यूरिन सैंपल भी लिया जाएगा.

इस लिस्‍ट में टी20 कप्‍तान सूर्यकुमार, टेस्‍ट उपकप्‍तान जसप्रीत बुमराह, वनडे उपकप्‍तान शुभमन गिल, विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्‍वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन और तिलक वर्मा का नाम शामिल है. महिला क्रिकेटर्स में ओपनर शेफाली वर्मा, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और मीडियम पेसर रेणुका सिंह ठाकुर शामिल हैं. 

14 क्रिकेटर्स शामिल

मौजूदा RTP में अन्य खेलों के एथलीटों के साथ कुल 14 पुरुष और महिला क्रिकेटर शामिल हैं. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार नाडा के डोप कंट्रोल ऑफिसर्स इंग्लैंड के खिलाफ व्‍हाइट बॉल सीरीज के दौरान इस पूल के कुछ क्रिकेटरों के यूरिन सैंपल लेंगे और मैच स्‍थलों का दौरा करेंगे.बीसीसीआई को इसके अनुसार जानकारी दी जाएगी. 

नाडा एंटी डोपिंग प्रोग्राम के जरिए खिलाड़ियों के बीच जागरुकता फैलाने की कोशिश करती है. नाडा टेस्टिंग पूल में पहले भी कई क्रिकेटर्स को शामिल कर चुका है. 2019 में केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, चेतेश्‍वर पुजार, स्‍मृति मांधना, दीप्ति शर्मा को शामिल किया गया था. जून 2020 में नाडा ने इस प्‍लेयर्स को हटा दिया था, क्‍योंकि ये खिलाड़ी अपनी जगह बताने में असफल रहे थे. 

दरअसल इस लिस्‍ट में आने के बाद प्‍लेयर्स  को अपने रहने, ट्रेनिंग, ईमेल के साथ अपने फोन नंबर की भी जानकारी देनी होती है, ताकि समय पर समय कलेक्‍ट किया जा सके. 12 महीने के दौरान खिलाड़ी अगर टेस्‍ट देने से चूकते हैं या फिर ऐसा करने असफल हैं तो इसे एंटी डोपिंग यिम का उल्‍लंघन माना जाता है. 

ये भी पढ़ें-

इंग्‍लैंड क्‍या चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्‍तान से मैच खेलेगा? कप्‍तान जॉस बटलर का टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा बयान

Mohammed Shami return: 'जब विकेट मिलते हैं तो सब साथ होते हैं, मगर चोट के समय...', मोहम्‍मद शमी 14 महीने बाद वापसी पर हुए इमोशनल, दिल में दबी बात भी आई बाहर, Video

मोहम्‍मद शमी समेत टीम इंडिया को इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले क्‍यों नहीं पड़ी स्‍पेशल प्रैक्टिस? वजह आई सामने