भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बैटिंग कर रही थी तो विराट कोहली और रोहित शर्मा मिलकर कुलदीप यादव पर झल्ला गए. इस दौरान कोहली और रोहित दोनों के मुंह से गाली निकलती नजर आई और उनका वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है.
73 रन पर स्मिथ बने शमी का शिकार
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 144 रन के स्कोर तक चार विकेट चटका दिए थे. स्टीव स्मिथ बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे थे. तभी शमी ने उनको क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया. जिससे स्मिथ 96 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 73 रन बनाकर चलते बने और ऑस्ट्रेलिया का 199 के टोटल पर पांचवां विकेट पारी के 37वें ओवर में गिरा. अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बाकी पांच विकेट जल्द से जल्द समेटना चाहेगी. जिससे उनकी टीम बड़े टोटल की तरफ न बढ़ सके.
ये भी पढ़ें :-