भारतीय टीम के सुपरस्टार विराट कोहली ने मंगलवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह दिलाने में मदद की. कोहली के बल्ले से धमाकेदार पारी की बदौलत रोहित शर्मा की टीम ने 48.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 265 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. क्रीज पर रहने के दौरान कोहली ने पांच चौके लगाए. भले ही कोहली शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाबी हासिल की. उन्होंने सबसे पहले शिखर धवन के 701 रनों को पीछे छोड़ते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अग्रणी रन स्कोरर बने और फिर आईसीसी वनडे इवेंट्स में सचिन तेंदुलकर के 23 50+ स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा.
मुझे रिकॉर्ड्स से फर्क नहीं पड़ता
विराट कोहली से जब मैच के बाद पूछा गया कि उनकी अब तक की सबसे बेस्ट पारी कौन सी रही है? इसपर कोहली ने कहा कि, मुझे नहीं पता. यह आप लोगों पर निर्भर है कि आप इसका विश्लेषण करें. मैंने कभी उन चीजों पर ध्यान नहीं दिया. जब आप उन मील के पत्थरों के बारे में नहीं सोचते, तो वे होते जाते हैं. अगर मैं तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंच जाता हूं, तो बढ़िया है, लेकिन जीत महत्वपूर्ण है. मेरे लिए, वे चीजें अब मायने नहीं रखतीं.
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. इससे पहले भारतीय टीम साल 2013, 2017 और अब 2025 के सीजन में फाइनल में पहुंची है. भारत के लिए ये जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान फाइनल में 50 ओवर फॉर्मेट में ही ऑस्ट्रेलिया ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ा था. ऐसे में भारत ने बड़ा बदला लिया है. जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 84 रन ठोके. अब टीम इंडिया को 9 मार्च को फाइनल खेलना है. ये फाइनल दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जो टीम जीतेगी उसके साथ होगा.
रोहित शर्मा चारों पुरुष ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं
ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2023)
ODI विश्व कप (2023)
T20 विश्व कप (2024)
ICC चैंपियंस ट्रॉफी (2025)
चैंपियंस ट्रॉफी नॉकआउट में IND बनाम AUS
44 रन से जीता, ढाका, 1998 क्वार्टर फाइनल
20 रन से जीता, नैरोबी, 2000 क्वार्टर फाइनल
4 विकेट से जीता, दुबई, 2025 SF
ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड
10 - सचिन तेंदुलकर
8 - ग्लेन मैक्ग्रा
8 - रोहित शर्मा
7 - विराट कोहली
ये भी पढ़ें:
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जीतते ही लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल