आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे का मुकाबला दुबई के मैदान में जारी है. इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने बाबर आजम को आउट करके पहली सफलता दिलाई तो इसके बाद इमाम उल हक़ को अक्षर पटेल ने सटीक थ्रो से रन आउट कर दिया. जिसके बाद रिजवान और साउद शकील के बीच तीसरे विकेट की साझेदारी लंबी हो चुकी थी तो रिजवान का कैच छोड़कर हर्षित राणा पहले विलेन बने तो उसके बाद अक्षर पटेल ने उनको बचा लिया और तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड करके पाकिस्तान कप्तान को चलता कर दिया.
बाबर और इमाम निकले फ्लॉप
दरअसल, बाबर आजम (23) और इमाम उल हक़ (10) सस्ते में चलते बने थे. जिससे पाकिस्तान के 47 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद रिजवान और शकील के बीच तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी हो चुकी थी. तभी पारी के 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पंड्या के सामने रिजवान ने बड़ा शॉट लगाया और गेंद हवा में गई लेकिन हर्षित राणा ने कैच टपका दिया. जिससे हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा दोनों काफी निराश नजर आए.
रिजवान को अक्षर ने किया क्लीन बोल्ड
रिजवान की कैच छूटने के बाद अगले ओवर में गेंदबाजी करने अक्षर पटेल आए. अक्षर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर शकील ने रिजवान को स्ट्राइक दी. इस पर पटेल ने आते ही रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया और वह जीवनदान का जरा भी फायदा नहीं उठा सके और तीन गेंद बाद आउट होने से पवेलियन चलते बने. रिजवान ने 77 गेंद में तीन चौके से 46 रन बनाए और पाकिस्तान को 151 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा.
पाकिस्तान के लगातार गिरे तीन विकेट
वहीं मैच की बात करें तो रिजवान के जाने के बाद पाकिस्तान की बैटिंग लड़खड़ा गई. रिजवान के अलावा साउद शकील भी 76 गेंद में पांच चौके से 62 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद तैय्यब ताहिर को सिर्फ चार रन के स्कोर पर जडेजा ने क्लीन बोल्ड कर दिया. जिससे 151 पर तीसरा विकेट गिरने के बाद खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 38 ओवर में पांच विकेट पर 170 रन बना लिए थे.
ये भी पढ़ें :-