आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई के मैदान में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से हुआ. पाकिस्तान ने भारत के सामने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए पहला ओवर करने आए शमी की लाइन एंड लेंथ पाकिस्तान के सामने बिखरी नजर आई. जिससे शमी ने पहले ओवर में 11 गेंद फेंकी और टीम इंडिया पर गेंदबाजी के दौरान के बड़ा खतरा मंडराने लगा.
शमी ने पहले ओवर में की ये बड़ी गलती
दरअसल, पाकिस्तान के सामने मोहम्मद शमी जब पहला ओवर करने आए तो उनकी गेंदबाजी तितर बितर नजर आई और उन्होंने पांच वाइड गेंद फेंकी. जिससे छह गेंद की बजाए 11 गेंद से उन्होंने अपना ओवर पूरा किया. इस तरह शमी द्वारा पहला ओवर 11 गेंद का फेंकने से टीम इंडिया अपने तय समय में 50 ओवर समाप्त करने से करीब 15 मिनट पीछे चल रही है.
भारत पर मंडराया ये बड़ा खतरा
अब रोहित शर्मा के गेंदबाज अगर तय समय सीमा के भीतर 50 ओवर समाप्त नहीं करते हैं तो उन पर स्लो ओवर रेट के तहत आईसीसी कड़ा एक्शन लेगी और जितने ओवर तय समय के बाद टीम इंडिया करेगी, उनको प्रति ओवर मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माने के रूप में देना होगा. जबकि पांच खिलाड़ियों की बजाए सर्किल के बाहर सिर्फ चार खिलाड़ी ही फील्डिंग कर सकेंगे. इस तरह भारतीय स्पिनर्स को अब शमी के द्वारा फेंकी गई वाइड गेंद में लगने वाले अतिरिक्त समय को कम करना होगा. अन्यथा पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद उनपर जुर्माना भी लग सकता है.
ये भी पढ़ें :-