विराट कोहली का प्रैक्टिस में करिश्मा, एक हाथ से लपका अद्भुत कैच तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मनाया जश्न, VIDEO वायरल

विराट कोहली का प्रैक्टिस में करिश्मा, एक हाथ से लपका अद्भुत कैच तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मनाया जश्न, VIDEO वायरल
टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया ने किया अभ्यास

विराट कोहली ने लपका अद्भुत कैच

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मनाया जश्न

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपना पहला प्रैक्टिस सेशन कर चुकी है. जिसमें टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने भी बल्ले से जमकर शॉट्स लगाए. लेकिन इस बीच ट्रेनिंग के दौरान विराट कोहली ने एक ऐसा अद्भुत कैच लपका, जिसके बारे में टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी ने सोचा तक नहीं था. कोहली ने जैसी ही एक हाथ से अद्भुत कैच लपका तो सभी जश्न मानाने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 


कोहली ने फील्डिंग में जबरदस्त लपकी कैच 


दरअसल, टीम इंडिया ने दुबई स्थित आईसीसी क्रिकेट अकादमी में अभ्यास किया. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेनिस रैकेट से गेंद को हवा में उछाला. जिस पर एक फील्डर हेलमेट पहनकर गेंद के पीछे भागा तो वह कैच नहीं ले सका और गेंद उसके पैर में लगकर हवा में दूसरी दिशा में गई. जहां से आने वाले विराट कोहली ने चपलता दिखाकर गेंद को एक हाथ से लपका तो उनकी और बाकी खिलाड़ियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. कोहली के इसी फील्डिंग एफर्ट का वीडियो सामने आया है. 

 


विराट कोहली के शतक का इंजतार 


वहीं विराट कोहली ने फील्डिंग के बाद नेट्स में जमकर शॉट लगाए. जबकि उनके बगल के नेट्स में बैटिंग करने वाले शुभमन गिल को उन्होंने टिप्स भी दी. कोहली भी रेड बॉल के क्रिकेट में पिछले काफी समय से फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे थे. जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में फिफ्टी जड़कर फॉर्म में लौटने का संकेत दिया. अब 20 फरवरी को बांग्लादेश के सामने दुबई में होने वाले मुकाबले में एक बार फिर से सभी फैंस की नजरें विराट कोहली की बैटिंग पर होगी. कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक शतक नहीं जमाया और इस बार वह इस सूखे को समाप्त करना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें