आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अब अंतिम और खिताबी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के मैदान में खेला जाना है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तो न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई. जिसके चलते ये मैच नौ मार्च को खेला जाएगा और मेजबान पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट की मेजबानी अब समाप्त हो चुकी है. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में अगर बारिश आई तो जानिए कौन सी टीम चैंपियन बनेगी और आईसीसी के क्या नियम हैं .
आईसीसी के जानिये क्या हैं नियम ?
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला दुबई के मैदान में होना है, जहां पर बारिश के बिल्कुल भी असार नजर नहीं आ रहे हैं. फिर भी अगर किसी सूरत में मौसम खराब होता है या फिर मैच रद्द होता है तो कौन सी टीम चैंपियन बनेगी और इस मुकाबले के लिए आईसीसी ने क्या-क्या नियम बनाए हैं. चलिए डालते हैं एक नजर :-
- भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल में अगर बारिश आई तो रिजर्व डे का प्रावधान रखा है. जिसमें खेल वहीं से शुरू होगा, जहां से पहले दिन रुका होगा.
- भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल में नतीजा निकलने के लिए कम से कम 25 ओवर का खेल होना जरुरी है.जिसके बाद DLS आधार पर रिजल्ट आ सकता है.
- भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच अगर टाई होता है तो फिर आईसीसी ने इसमें सुपर ओवर का प्रावधान भी रखा है.
- भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल में अगर दोनों दिन बारिश होती है और किसी कारणवश नतीजा नहीं निकलता है तो फिर भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
25 साल बाद बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया
वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो अब दुबई के मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा. पिछली बार 25 साल पहले टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था. जिसमे भारत को हार मिली थी. अब टीम इंडिया इस हार का बदला लेना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-