वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी में क्या है खास? बल्लेबाजों को क्यों हो रही है परेशानी, हरभजन सिंह ने खोला राज, कहा- चमत्कार...

वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी में क्या है खास? बल्लेबाजों को क्यों हो रही है परेशानी, हरभजन सिंह ने खोला राज, कहा- चमत्कार...
ग्लेन फिलिप्स को आउट करने के बाद जश्न मनाते वरुण चक्रवर्ती

Story Highlights:

हरभजन सिंह ने वरुण चक्रवर्ती की तारीफ की है

भज्जी ने कहा कि वरुण ने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं और यही कारण है कि उन्हें सफलता मिल रही है

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को लेकर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि उन्हें इसलिए सफलता मिल रही है क्योंकि उन्होंने अब तक ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है और बल्लेबाज उनकी गेंदों को समझ नहीं पा रहे हैं. वरुण ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया और 42 रन देकर कुल 5 विकेट झटके. 

दुबई की पिच पर इस मिस्ट्री स्पिनर ने कमाल कर दिया जिसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने 44 रन से मुकाबला जीत लिया. मैच के बाद हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा कि, टीमों को अभी भी नहीं पता कि वरुण चक्रवर्ती का सामना कैसे करना है. बल्लेबाज वरुण की लाइन लेंथ को सही ढंग से नहीं पढ़ पा रहे हैं. हरभजन ने कहा कि वरुण के पास काफी ज्यादा आत्मविश्वास है और अगर वो ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो सेमीफाइनल में भी वो कमाल कर सकते हैं. 

वरुण का हाथ नहीं पकड़ पा रहे हैं बल्लेबाज

वरुण की गेंदबाजी की सबसे खास बात ये है कि उन्होंने ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. वहीं लोगों को उनके बारे में ज्यादा नहीं पता. वो जिस हाथ से गेंदबाजी करते हैं वो तेज है और बल्लेबाज उनका हाथ नहीं देखते हैं और ये नहीं पकड़ पाते की गेंद कहां स्पिन हो रही है. लोग उनके एक्शन को पिच पर गेंद पड़ने के बाद देखते हैं जो बेहद मुश्किल है. किसी भी बैटर को पहले उनका हाथ देखना होगा. ये देखना होगा कि स्पिनर्स कैसे गेंद फेंकते हैं. किस वेरिएशन से गेंद फेंक रहे हैं. इस तरह आप किसी गेंदबाज की लेंथ को पकड़ सकते हो.

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने यहीं गलती की और वो इस गेंदबाज का हाथ नहीं देख पाए. चक्रवर्ती वो गेंदबाज हैं जिनका आत्मविश्वास फिलहाल काफी ऊंचा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी काफी ज्यादा विकेट लिए थे. ऐसे में भारत की सफलता में उनका योगदान देख काफी खुशी मिल रही है.

भारत खिलाए 4 स्पिनर्स

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, भारत को फिर वही टीम खिलाना चाहिए और सेमीफाइनल में 4 स्पिनर्स को खिलाना चाहिए. हमने देखा है इस विकेट पर स्पिनर्स क्या कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर 4 स्पिनर्स खेलते हैं तो इससे टीम आगे जाएगी. जो भी टीम फाइनल में जाएगी उसके खिलाफ भी भारत को 4 स्पिनर्स खिलाने चाहिए. भारत अगर स्पिनर्स पर फोकस करेगा तो टीम आगे जाएगी. भारत को ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा.

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मेडल गायब होने से जमकर मचा हंगामा, काफी देर तक चली तलाशी, अंत में फिर विराट कोहली...VIDEO