चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सेमीफाइनिस्ट की तस्वीर साफ होने लगी है. पहले दो सेमीफाइनलिस्ट तय हो चुके हैं. ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल की टिकट पक्की हो चुकी है. रोहित शर्मा की टीम की टीम इंडिया ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में अपनी जगह बनाई. भारतीय टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. अपने ओपनिंग मैच में बांग्लादेश को और फिर पाकिस्तान को छह विकेट से पीटा. अब फैंस सोच रहे होंगे कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना किससे होगा.
सेमीफाइनल में भारत किससे खेलेगा?
भारतीय टीम अपने शुरुआती दो मैच जीतकर 4 अंक के साथ ग्रुप ए में टॉप पर है. चैंपियंस ट्रॉफी के अपने अंतिम ग्रुप मैच में उसका अगला मुकाबला दो मार्च यानी रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड से होगा. अगर भारत वह मैच जीत जाता है तो वह ग्रुप में टॉप पर रहेगा. अगर ऐसा होता है तो वह ग्रुप बी के रनरअप से खेलेगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं. अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाती है तो वह अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहेगी और फिर सेमीफाइनल में उसका सामना ग्रुप बी की टॉपर से होगा.
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया 2-2 अंक लेकर ग्रुप बी में सबसे आगे हैं. इसलिए अगर वे अपने आखिरी दो मैचों में से एक या दोनों जीतते हैं तो उनके ग्रुप बी से क्वालीफाई करने की संभावना सबसे ज़्यादा है. साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी बेहतर है , जिस वजह से वह ग्रुप बी में टॉप पर है. साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट 2.140 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का 0.475 है. अब मंगलवार को दोनों एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी और जीत दर्ज करने वाली टीम का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा. रोहित एंड कंपनी अपने ग्रुप में टॉप पर हो या फिर दूसरे नंबर पर, वह अपना सेमीफाइनल मैच मंगलवार 4 मार्च को दुबई में खेलेगा.