भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया को सिर्फ एक चीज का डर सता रहा है और वो ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड हैं. हेड ने हर बार भारत के खिलाफ प्रदर्शन किया है और रन बनाए हैं. हेड वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने साल 2023 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया के मुंह से खिताब छीन लिया था. वनडे फॉर्मेट में हेड की स्ट्राइक रेट 101 से ज्यादा है.
हेड ने 2024 ICC T20 विश्व कप में भारत के खिलाफ 76 रन बनाए थे, हालांकि टीम को हार का सामना करना पड़ा. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को 2023 50 ओवर के विश्व कप का खिताब दिलाकर करोड़ों दिलों को तोड़ दिया था.
क्यों खतरनाक हैं हेड
उस साल की शुरुआत में, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी जीता था. उन्होंने वहां भी मैच जीतने वाली 163 रन की पारी खेली थी. हेड ने 2023 विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ अपने जीवन की सबसे बड़ी पारी खेली. 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद उन्होंने तूफानी शतक लगाया. हेड विश्व कप फाइनल में शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें बल्लेबाज भी बने. हेड ने साल 2016 में डेब्यू किया था. हेड ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में 59 रनों की पारी खेल 7500 रन पूरे किए.
वनडे करियर की बात करें तो बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 72 मैचों में 44.00 की औसत से 2,728 रन बनाए हैं. उनके नाम छह शतक हैं.