Champions Trophy: पाकिस्तान के 2017 में जीतने के बाद ICC ने 8 साल तक क्यों नहीं कराया चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन?

Champions Trophy: पाकिस्तान के 2017 में जीतने के बाद ICC ने 8 साल तक क्यों नहीं कराया चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन?
पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

Highlights:

आईसीसी ने 1998 में इंटरनेशनल कप के जरिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी.

चैंपियंस ट्रॉफी 1998 से 2006 तक हर दो साल की अवधि में आयोजित हुई.

आईसीसी ने 2013 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को समाप्त करने की योजना बनाई.

चैंपियंस ट्रॉफी का आठ साल बाद आयोजन होने जा रहा है. आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2017 में इंग्लैंड में खेला गया था और पाकिस्तान ने इसे जीता था. लेकिन दोबारा चैंपियंस ट्रॉफी कराने में आठ साल का अंतराल आ गया. आखिर क्या वजह रही कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2017 के बाद यह टूर्नामेंट नहीं कराया. क्यों 2013 के चार साल बाद 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ और अब आईसीसी की आगे इस टूर्नामेंट को लेकर क्या योजना है?

आईसीसी ने 1998 में गैर टेस्ट देशों की मदद के इरादे से इंटरनेशनल कप के जरिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. आगे चलकर इसे आईसीसी नॉकआउट कहा गया और 2002 से इसे चैंपियंस ट्रॉफी नाम मिल गया. इसके बाद 1998 से 2006 तक हर साल दो साल पर यह टूर्नामेंट आयोजित हुआ. 2008 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होनी थी लेकिन भारत में आतंकी हमले के बाद यह टूर्नामेंट टल गया और 2009 में खेला गया. 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के आगमन के साथ चैंपियंस ट्रॉफी पर संकट मंडराने लगा. ऐसे में 2009 के चार साल बाद 2013 में अगली चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई.

2013 के बाद क्यों नहीं होनी थी चैंपियंस ट्रॉफी

 

आईसीसी ने 2013 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को समाप्त करने की योजना बनाई. 2017 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) शुरू की जानी थी. इससे तीनों फॉर्मेट में एक ग्लोबल इवेंट होता और इस वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जगह नहीं बन रही थी. तत्कालीन आईसीसी सीईओ डेविड रिचर्डसन ने कहा था, चार साल की अवधि में तीनों फॉर्मेट के लिए एक-एक ग्लोबल इवेंट का सिद्धांत सही है और आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से रिप्लेस करने का फैसला किया है. लेकिन किसी कारण से WTC का आगाज 2017 से नहीं हुआ. तब आईसीसी ने उस साल चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करा ली. इंग्लैंड में 2013 में जब यह टूर्नामेंट खेला गया था तो उसे काफी सफलता मिली थी इस वजह से दोबारा वहीं पर चैंपियंस ट्रॉफी हुई. 

चैंपियंस ट्रॉफी का अब क्या भविष्य है?

 

आईसीसी ने 2019 से WTC का आगाज कर दिया और 2021 में इसका पहला फाइनल खेला गया. 2020 में कोविड-19 की मार रही जिसकी वजह से क्रिकेट पर बुरा असर पड़ा. उस साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कराया गया. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जगह ही नहीं बनी. हालांकि आईसीसी ने जब 2031 तक का फ्यूर टूर्स प्रोग्राम जारी किया तो इसमें 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की विंडो बनाई गई और पाकिस्तान को मेजबानी दी गई. अब योजना है कि हरेक चार साल पर चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित की जाएगी. ऐसे में 2025 के बाद अगला एडिशन 2029 में खेला जाना है.