Champions Trophy से पहले रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने की खबरों पर आया BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अभी तो...

Champions Trophy से पहले रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने की खबरों पर आया BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अभी तो...
रोहित शर्मा और बाबर आजम.

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होनी है

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पाकिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. 

भारतीय टीम सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान नहीं जा रही है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भले ही टीम इंडिया पाकिस्तान न जाए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा जा सकते हैं. वे आईसीसी के प्री टूर्नामेंट काम जैसे प्रेस कॉन्फ्रेंस और आधिकारिक फोटो शूट के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं. इस पर अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रतिक्रिया दी है. बीसीसीआई सेक्रेटरी देवोजीत सैकिया ने कहा कि अभी रोहित के पाकिस्तान जाने को लेकर फैसला नहीं हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होनी है और पहला मुकाबला पाकिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. 

रोहित के पाकिस्तान जाने को लेकर भारतीय बोर्ड में अभी चर्चा चल रही है. कोई फैसला नहीं हो पाया है. बीसीसीआई सेक्रेटरी सैकिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, क्या रोहित शर्मा आईसीसी मीडिया एंगेजमेंट्स के लिए पाकिस्तान जाएंगे, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. आईसीसी के प्री टूर्नामेंट कामों में आधिकारिक फोटो शूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस शामिल होते हैं. अभी यह तय नहीं है कि ये इवेंट कहां पर होंगे. कहा जा रहा है कि आईसीसी क्या यूएई में प्री टूर्नामेंट इवेंट करा सकता है. अगर ऐसा होता है तब बाकी सात टीमों के कप्तानों को दुबई आना होगा. यह भी लॉजिस्टिक्स के हिसाब से बड़ा मसला रहेगा.

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच किससे है?

 

भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के साथ खेलना है. इसके बाद उसे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का सामना करना है. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल व फाइनल में पहुंची तब भी उसके मैच दुबई में ही कराए जाएंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों के चलते अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना किया था. इसके बाद हाइब्रिड मॉडल पर यह टूर्नामेंट कराने पर सहमति बनी थी.

पाकिस्तान है डिफेंडिंग चैंपियन

 

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आठ साल बाद हो रहा है. 2017 में आखिरी बार जब यह इवेंट हुआ था तो इसकी मेजबानी इंग्लैंड व वेल्स ने की थी. तब पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें