टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. रोहित शर्मा ने कहा कि वो मैदान पर अक्सर बह जाते हैं और खिलाड़ियों को डांट लगा देते हैं. लेकिन ये सब खेल के लिए होता है. वो किसी को भी इससे दुख नहीं पहुंचाना चाहते हैं. भारत ने दो सालों में दो आईसीसी खिताब पर कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया ने पहले साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया और फिर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीत लिया. रोहित ने कप्तान के रूप में दूसरा आईसीसी टाइटल जीता.
रोहित ने खिलाड़ियों को डांट लगाने पर क्या कहा
जियो हॉटस्टार के साथ खास बातचीत में रोहित शर्मा ने कहा कि, हमारे पास एक अविश्वसनीय रूप से मजबूत टीम है, और ऐसे टैलेंटेड खिलाड़ियों के साथ खेलना खुशी की बात है. हर कोई अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों को जानता है. बेशक, मैदान पर भावनाएं बहुत ज़्यादा होती हैं. कभी-कभी, मैं थोड़ा बहक जाता हूं, लेकिन यह सब खेल की भावना में होता है. मैदान पर आदान-प्रदान किए गए शब्दों का उद्देश्य किसी को चोट पहुंचाना या दिखावा करना नहीं है. वे सिर्फ हमारे जुनून की अभिव्यक्ति हैं. दिन के अंत में, हमारा मुख्य लक्ष्य जीतना है, और हम इसे हासिल करने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं."
इस जीत ने भारतीय टीम को दुनिया की पहली ऐसी टीम बना दी है जिसने चैंपियंस ट्रॉफी पर तीसरी बार खिताब जीत लिया है. रोहित शर्मा ने फाइनल में कमाल दिखाया और 83 गेंदों पर 76 रन ठोके.
5 टॉस हारने के बाद भी जीत गए हम: रोहित
रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में सभी 5 टॉस हारने के बाद भी हम हर मैच जीत गए. बता दें कि रोहित शर्मा ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता था. रोहित ने इसको लेकर कहा कि, हमने सभी 5 टॉस गंवाए. लेकिन इसके बावजूद हम ट्रॉफी जीत गए. हमने सभी 5 मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया. हमने एक भी मैच नहीं गंवाया. बिना एक भी हार के टूर्नामेंट जीतना बड़ी बात होती है.
रोहित ने आगे कहा कि, जब तक हमने ट्रॉफी नहीं जीती थी तब तक हमने नहीं सोचा था. लेकिन जीत के बाद हमें ये अहसास हुआ कि हमने एक भी मैच नहीं गंवाया. इससे ये चीज और ज्यादा स्पेशल हो जाती है. मैं शब्दों में ये नहीं बता सकता कि मुझे अभी कैसा लग रहा है.
ये भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद क्यों नहीं होगी टीम इंडिया की विक्ट्री परेड? BCCI ने दी सबसे बड़ी अपडेट