चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की भारतीय टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चुना गया है. वे पहली बार भारत की वनडे स्क्वॉड में शामिल हुए हैं. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में यशस्वी जायसवाल भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अब उनके पास 50 ओवर क्रिकेट में भी छा जाने का मौका होगा. हालांकि अभी तक वनडे नहीं खेल पाए जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने पर सवाल हुए. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को चुने जाने का समर्थन किया. उन्होंने बताया कि क्यों जायसवाल का चयन हुआ है.
जायसवाल की हालिया फॉर्म जबरदस्त रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज में वे भारत की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर थे. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन में यह भी एक बहुत बड़ा कारक रहा. उन्हें रोहित और शुभमन गिल के साथ रिजर्व ओपनर के तौर पर चुना गया है. रोहित ने जायसवाल के चयन के बारे में कहा, 'कभीकभार मुझे लगता है कि नंबर्स की अनदेखी बहुत मुश्किल हो जाती है लेकिन जायसवाल को देखिए. हमने जायसवाल को पिछले छह-आठ महीने देखने के बाद चुना है. उसने एक भी वनडे नहीं खेला लेकिन फिर भी उसे चुना गया क्योंकि उसके पास संभावनाएं हैं.'
यशस्वी जायसवाल का टेस्ट-टी20 रिकॉर्ड
जायसवाल ने अभी तक भारत के लिए 19 टेस्ट खेले हैं और 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए. चार शतक और 10 अर्धशतक उन्होंने लगाए हैं. वहीं 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 36.15 की औसत से 723 रन उनके नाम हैं. एक शतक और पांच फिफ्टी वे इस फॉर्मेट में भारत के लिए लगा चुके हैं. इस प्रदर्शन के चलते वे इन दोनों फॉर्मेट में भारत के प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैं. देखना होगा कि भारतीय टीम उन्हें इंग्लैंड सीरीज में आजमाती है या फिर सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में उतारती है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा , हर्षित राणा (केवल इंग्लैंड सीरीज के लिए).