कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारत (India) के लिए चौथा दिन भी बेहद शानदार रहा. भारत ने भले ही चौथे दिन एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीता लेकिन जूडो में सुशीला देवी (Shushila Devi) ने 48 किलो फाइनल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके तुरंत बाद, जूडो में पुरुषों में विजय यादव ने कांस्य पदक अपने नाम किया. इसके बाद वेटलिफ्टिंग में हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक जीता. इस तरह बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या नौ हो गई है. भारत ने अब तक तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य जीते हैं. भारत को लॉन बॉल्स से सबसे पहले खुशखबरी मिली, जब महिला टीम ने इन खेलों में पहली बार फाइनल में अपनी जगह बनाई. हॉकी में भारतीय पुरुष टीम ने जीत को हाथ से जाने दिया, लेकिन बैडमिंटन और टेबल टेनिस की टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली. ऐसे में चलिए जानते हैं भारत को किस खेल में और पदक मिल सकते हैं.
बॉक्सिंग
भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार को यहां पुरुषों के फ्लाइवेट (51 किग्रा) वर्ग में अपने अभियान की शुरुआत आसान जीत के साथ करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पंघाल ने वानुअतु के नामरी बेरी को सर्वसम्मत फैसले से हराया. फेदरवेट (54-57 किग्रा) मुक्केबाज हुसमउद्दीन मोहम्मद ने भी लगातार दूसरी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने अंतिम 16 मुकाबले में बांग्लादेश के मोहम्मद सलीम हुसैन पर 5-0 की प्रभावशाली जीत दर्ज की. लाइट हैवीवेट मुक्केबाज (80 किग्रा) आशीष कुमार ने नीयू के ट्रैविस टापाटुएटोआ पर 5-0 की सर्वसम्मत जीत के साथ अंतिम आठ जगह पक्की की.
50 मीटर बैकस्ट्रोक
बैडमिंटन
लक्ष्य सेन ने मौजूदा विश्व चैम्पियन लो कीन यू को हराया और भारत ने सिंगापुर को 3- 0 से शिकस्त देकर राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया. सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पहले मैच में योंग केइ टैरी ही और एंडू जुन कियान वेक को 21 -11, 21-12 से हराकर भारत को बढत दिलाई. इसके बाद दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने 19वीं रैंकिंग वाली जिया मिन यिओ को 21-11, 21 -12 से मात दी.
लॉन बॉल्स
लॉन बॉल में भारतीय महिलाओं की ‘गुमनाम’ चौकड़ी ने फाइनल में पहुंचकर ऐतिहासिक पदक पक्का कर लिया. भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने महिला फोर्स (चार खिलाड़ियों की टीम) स्पर्धा के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराया. भारतीय टीम पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में महिला फोर्स प्रारूप के फाइनल में पहुंची है.
हॉकी
तीन गोल की बढत को गंवाकर भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूष हॉकी स्पर्धा में सोमवार को पूल बी के मैच में इंग्लैंड से 4- 4 से ड्रॉ खेला . भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की और पहले दो क्वार्टर में दबदबा बनाये रखा. हाफटाइम तक भारत के पास 3 -0 की बढत थी. आखिरी दो क्वार्टर में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की.
स्क्वॉश
भारत के शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल पुरूष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए लेकिन जोशना चिनप्पा राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में कनाडा की होली नॉटन से हारकर बाहर हो गई. दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने स्कॉटलैंड के ग्रेग लेबोन को 11 -5, 8 -11, 11 -7, 11- 3 से हराया. अब उनका सामना न्यूजीलैंड के पॉल कोल से होगा.
वेटलिफ्टिंग
अजय सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वो देश को सातवां पदक दिलाने से चूक गए. वेटलिफ्टिंग में 25 साल के अजय सिंह ने कुल 319 किलोग्राम वजन उठाया, लेकिन वो पदक नहीं दिला पाए. पुरुषों के 81 किलोग्राम वर्ग में वो चौथे स्थान पर रहे. अजय ने स्नैच में 143 और क्लीन एंड जर्क में 176 किलोग्राम भार उठाया.
टेबल टेनिस
टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने नाइजीरिया को 3-0 से हरा दिया. टीम इवेंट के पहले मैच में साथियान ज्ञानशेखरन और हरमीत देसाई की भारतीय जोड़ी ने नाइजीरिया की बोडे अबियोडुन और ओलाजिदे ओमोतायो की जोड़ी को 11-6, 11-7, 11-7 से आसानी से हरा दिया.