Exclusive CWG 2022: ऐसा लगा जैसे भगवान बीच में...ब्रॉन्ज जीतने के बाद हरजिंदर ने इस शख्स को दिया सारा क्रेडिट

Exclusive CWG 2022: ऐसा लगा जैसे भगवान बीच में...ब्रॉन्ज जीतने के बाद हरजिंदर ने इस शख्स को दिया सारा क्रेडिट

भारत की हरजिंदर कौर (Harjinder Kaur) ने महिलाओं की वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) के 71 किलो कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया.  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) के इस इवेंट में हरजिंदर ने कमाल का प्रदर्शन किया. हरजिंदर के लिए एक समय ब्रॉन्ज भी जीतना मुश्किल लग रहा था लेकिन गोल्ड मेडल के लिए फेवरेट कही जानी वाली नाइजीरिया की जॉय इज अपनी तीसरी कोशिश में फेल हो गईं. ऐसे में जीत के बाद हरजिंदर ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने अपने करियर, कोच और परिवार पर बड़ा बयान दिया.

हरजिंदर ने कहा कि, कोई भी मेडल आपको बिना मेहनत के नहीं मिल सकता. मुझे इवेंट के दौरान लगा जैसे भगवान बीच में आ गए हैं और उन्होंने मेरी मदद की.  लेकिन मुझे लगता है कि, जिन लोगों ने मेरे लिए दुआ की थी, उन्हीं की दुआ कबूल हुई है. इसमें सबसे बड़ा हाथ मेरे माता पिता का था. ऐसे में उन्हें आज भगवान से मेरे लिए जवाब मिल ही गया.

प्रदर्शन से खुश नहीं
हरजिंदर ने कहा कि, वो अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं क्योंकि वो और ज्यादा वजन उठाना चाहती थीं. लेकिन उस तरह का प्लान नहीं हो पाया. हालांकि अंत में मुझे मेडल मिल ही गया. जिस प्लान से मैं आई थी वो प्लान काम नहीं कर पाया. लेकिन अगर मैं यहां और थोड़ा दम लगाती तो मैं जरूर सिल्वर मेडल जीत जाती.

 

हरजिंदर का सफर
हरजिंदर कौर स्नैच राउंड के बाद चौथे नंबर पर चल रही थीं लेकिन क्लीन एंड जर्क के बाद उन्होंने सुधार किया और तीसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने स्नैच में 90 और 93 किलो वजन उठाया. 90 किलो वजन उठाने की उनकी पहली कोशिश नाकाम रही थी. क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 113 किलो के साथ शुरुआत की. फिर 116 और 119 किलो वजन उठाया. हरजिंदर कौर पंजाब के नाभा की रहने वाली हैं. उन्होंने 2016 में पंजाब यूनिवर्सिटी में वेटलिफ्टिंग शुरू की. उनके पिता किसानी करते हैं और घर के इकलौते कमाऊ सदस्य हैं. उनके परिवार के पास एक कमरे का घर है और छह भैंस रखता है. परिवार ठेके पर खेत लेकर किसानी करता है.