बड़ी खबर : कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए संकट में महिला टीम इंडिया, 8 खिलाड़ियों को अभी तक नहीं मिला वीजा

बड़ी खबर : कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए संकट में महिला टीम इंडिया, 8 खिलाड़ियों को अभी तक नहीं मिला वीजा

इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से आठ अगस्त के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) खेले जाने हैं. जिससे पहले महिला टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं रहीं हैं. हाल ही में जहां महिला टीम इंडिया के किसी एक सदस्य को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वहीं अब स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली है कि कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए इंग्लैंड जाने वाली महिला टीम इंडिया की 8 खिलाड़ियों को अभी तक वीजा अनुमति नहीं मिली है. जिसके चलते उनका अभियान संकट में भी पड़ सकता है. क्योंकि महिला टीम इंडिया को अपना पहला मैच 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है.

स्पोर्ट्स तक से बातचीत में एक सूत्र ने कहा कि 8 महिला क्रिकेटर ऐसी हैं, जो अभी भी अपने वीजा का इंतजार कर रहीं हैं और बीसीसीआई को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें वीजा पर मंजूरी मिल जाएगी. इस मामले को लेकर BCCI संबंधित अधिकारियों, IOA और CWG आयोजन समिति के लगातार संपर्क में है."

पहली बार महिला क्रिकेट खिलाड़ी लेंगी हिस्सा 
गौरतलब है कि 1998 के बाद पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की वापसी हो रही है. हालांकि 1998 में पुरुषों के क्रिकेट मैच खेले गए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो पहली बार महिला क्रिकेट खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल की जंग में नजर आएंगी.

 

महिला टीम इंडिया का शेड्यूल 
महिला टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेलने हैं. पहला मैच 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से, दूसरा मैच 31 जुलाई को पाकिस्तान से और तीसरा मैच 3 अगस्त को बारबडोस से है. इसमें जो भी टीम अपने तीन में से दो मैच जीतेगी वह सेमीफाइनल में चली जाएगी.

 

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए महिला टीम इंडिया- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा.