कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारत को जूडो में तीसरा मेडल मिल चुका है. तूलिका मान (Tulika Mann) ने अपने मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता. फाइनल में उन्हें स्कॉटलैंड की सारा एडलिंग्टन के हाथों हार का सामना करना पड़ा. 78 किलो कैटेगरी में तूलिका को दूसरा पायदान हासिल हुआ. ऐसे में जीत के बाद तूलिका ने स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने अपनी तैयारी और प्रदर्शन को लेकर खास बातचीत की. तूलिका ने कहा कि, सबकुछ ठीक था लेकिन मेरी एक गलती ने यहां पूरा खेल पलट दिया.
मैं चिंता में थी
तूलिका ने कहा कि, मैं दबाव में नहीं थी लेकिन मुझे पहले ही दो वॉर्निंग मिल चुकी थी. ऐसे में मुझे चिंता थी कि मुझे एक और वॉर्निंग न मिल जाए. इसलिए मैंने अटैक करने का प्लान किया. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाई. और यही मेरी गलती थी जिसके कारण मेरे हाथ से गोल्ड मेडल निकल गया.
विरोधी खिलाड़ी के आक्रामक रवैये को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, बिना आक्रामकता के आप खेल में कुछ नहीं कर सकते. तूलिका ने आगे कहा कि, गेम के अंत में मैं मूव नहीं कर पा रही थी. अपनी ट्रेनिंग को लेकर उन्होंने कहा कि, मैं इसके लिए अपने कोच का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.
कई पदक किए हैं नाम
तूलिका ने अपने नाम जूनियर गेम्स में रजत पदक किया है. उन्होंने ताइपे में एशियन ओपन में कांस्य पदक अपने नाम किया था. इससे पहले 2018 में उन्होंने जयपुर में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप जीती थी. 2017 में तूलिका ने बुडापेस्ट में पहली बार विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया था और टोक्यो में दुनिया की शीर्ष जूडो खिलाड़ियों का सामना किया था. 2019 में वॉलशाल में वो कॉमनवेल्थ चैंपियन बनी थीं.

