बजरंग पूनिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने 65 किलो भारवर्ग की कैटेगरी में कनाडा के लाकलान मैक्लीन को 9-2 से मात दी. भारतीय पहलवान को सोना जीतने में कुछ खास मेहनत नहीं करनी पड़ी. उन्होंने फाइनल से पहले तक एक भी पॉइंट विरोधी को नहीं दिया था. सेमीफाइनल में तो वे तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीते थे. यह बजरंग पूनिया का लगातार दूसरा कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल है. उन्होंने 2018 में गोल्ड कोस्ट में हुए खेलों में भी सोना जीता था.
टोक्यो ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ने तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीता है. उन्होंने पिछले दो इवेंट में गोल्ड जीतने से पहले ग्लास्गो में 2014 में हुए खेलों में सिल्वर मेडल जीता था. वे भारत के सबसे कामयाब पहलवानों में से हैं. उन्होंने जिस भी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है उसमें कम से कम एक मेडल जरूर जीता है.
राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी बधाई
बजरंग पूनिया को जीत के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. राष्ट्रपति ने बजरंग पूनिया के लिए ट्वीट किया, ‘राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती में लगातार स्वर्ण जीतने और इतिहास रचने के लिए बजरंग पूनिया को बधाई. आपकी निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता हमारे युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. आपका स्वर्ण पदक सर्वश्रेष्ठ बनने की ललक और नये भारत की भावना को दर्शाता है.’
मोदी ने बजरंग पूनिया के लिए लिखा, ‘प्रतिभाशाली बजरंग पूनिया निरंतरता और उत्कृष्टता का पर्याय हैं. उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता. लगातार तीसरे स्वर्ण पदक जीतने की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई. उनका जज्बा और आत्मविश्वास प्रेरणादायक है. मेरी शुभकामनाएं.’

