CWG 2022: भारत ने नौवां मेडल जीता, वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर को मिला कांस्य पदक

CWG 2022: भारत ने नौवां मेडल जीता, वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर को मिला कांस्य पदक

भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में नौवां मेडल मिल गया है. वेटलिफ्टिंग में हरजिंदर कौर ने 212 किलो वजन के साथ कांस्य हासिल किया. उन्होंने महिलाओं की 71 किलो स्पर्धा में यह मेडल जीता. भारत का वेटलिफ्टिंग में यह सातवां मेडल जीता है. इस खेल में भारत ने तीन गोल्ड, दो सिल्वर और दो कांस्य पदक जीते. इंग्लैंड की सारा डेविस ने 229 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया. उन्होंने स्नैच में 103 किलो के साथ गेम्स और करंट रिकॉर्ड बनाया. फिर 229 किलो के साथ गेम्स रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया. कनाडा की एलेक्सिस एशवर्थ को 214 किलो वजन के साथ रजत पदक मिला. 

हरजिंदर कौर स्नैच राउंड के बाद चौथे नंबर पर चल रही थीं लेकिन क्लीन एंड जर्क के बाद उन्होंने सुधार किया और तीसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने स्नैच में 90 और 93 किलो वजन उठाया. 90 किलो वजन उठाने की उनकी पहली कोशिश नाकाम रही थी. क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 113 किलो के साथ शुरुआत की. फिर 116 और 119 किलो वजन उठाया. हरजिंदर कौर पंजाब के नाभा की रहने वाली हैं. उन्होंने 2016 में पंजाब यूनिवर्सिटी में वेटलिफ्टिंग शुरू की. उनके पिता किसानी करते हैं और घर के इकलौते कमाऊ सदस्य हैं. उनके परिवार के पास एक कमरे का घर है और छह भैंस रखता है. परिवार ठेके पर खेत लेकर किसानी करता है.