CWG 2022, Roundup : क्रिकेट से लेकर हॉकी और बॉक्सिंग तक...भारत ने इन खेलों में भी पदक की तरफ बढ़ाया कदम

CWG 2022, Roundup : क्रिकेट से लेकर हॉकी और बॉक्सिंग तक...भारत ने इन खेलों में भी पदक की तरफ बढ़ाया कदम

कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) के तीसरे दिन भी भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाला. वेटलिफ्टर्स ने दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए. इसमें डेब्यू करने वाले जेरेमी लालरिनुंगा ने गेम्स रिकॉर्ड तोड़ा और 67 किलो कैटेगरी में गोल्ड जीता. जबकि डेब्यू कर रहे अचिंत शिउली ने भी 73 किलो कैटेगरी में गोल्ड जीता. भारतीय स्विमर श्रहरी नटरजा 50 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट में सेमीफाइनल में पहुंचे. वहीं टेबल टेनिस में भारत ने बांग्लादेश को 3-0 से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.  लेकिन इन सबके बीच दूसरे खेलों का क्या रहा हाल और किनमें भारत ने पदक की तरफ कदम बढ़ाए. आईए देखते हैं पूरा राउंडअप.

 

स्विमिंग
श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल के लिए क्वालिफाई करलिया है. 21 वर्षीय ने सेमीफाइनल में 25.38 का समय निकाला और आठवें स्थान पर रहे.

 

बैडमिंटन
बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई. अश्विनी पोनप्पा और सुमित रेड्डी की जोड़ी ने डिएड्रे जॉर्डन और जैरेड एलियट की जोड़ी को पहले मैच में हराया था. इसके बाद दूसरे मैच में वर्ल्ड नंबर 10 लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर 355 केडेन काकोरा को 21-5, 21-6 से आसानी से हरा दिया. तीसरे मैच में आकर्षी कश्यप ने योहानिता शोल्ट्ज को 21-11, 21-16 से हरा दिया. सेमीफाइनल में भारत का सामना स्कॉटलैंड या सिंगापुर से सोमवार को होगा.

 

बॉक्सिंग
निकहत जरीन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने महिलाओं के 48-50 किग्रा वर्ग में इस्माइल बगाओ को हराया. उन्होंने दो राउंड में जीत हासिल की थी. इसके बाद रेफरी ने मैच रोक दिया और निकहत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

 

क्रिकेट
भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया. पाकिस्तान ने भारत के सामने 100 रन का लक्ष्य रखा था और टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया. स्मृति मंधाना ने 63 रन की पारी खेली.

 

हॉकी
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पूल-बी में अपने पहले मैच में भारत ने घाना को 11-0 से रौंद दिया. उपकप्तान हरमनप्रीत ने सबसे ज्यादा तीन गोल दागे. यह भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह का 300वां और उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह का 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच था.  घाना के बाद भारत का अगला मैच सोमवार को मेजबान इंग्लैंड से होगा.

 

लॉन बॉल
लॉन एंड बोल्स में भारत ने इंग्लैंड को 18-15 से हरा दिया है.

 

स्कॉश
स्कॉश में जोशना चिनप्पा ने महिला एकल में न्यूजीलैंड की कैटलिन वाट्स को 11-8, 9-11, 11-4, 11-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.


टेबल टेनिस
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में बांग्लादेश को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना नाइजीरिया से होगा.