CWG 2022: भारत ने जीता ऐतिहासिक गोल्ड मेडल, लॉन बॉल्स में महिला टीम ने किया कमाल

CWG 2022: भारत ने जीता ऐतिहासिक गोल्ड मेडल, लॉन बॉल्स में महिला टीम ने किया कमाल

भारत की महिला लॉन बॉल्स टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रच दिया है. महिला फॉर्स इवेंट में उसने गोल्ड मेडल जीता है. भारत को लॉन बॉल में पहली बार मेडल मिला है और पहली ही बार सोना आया है. पिंकी, लवली चौबे, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की की टीम ने यह कमाल किया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराकर गोल्ड हासिल किया. भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने 1 अगस्त को  सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर ऐतिहासिक पहला पदक पक्का किया था. भारतीय टीम पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में महिला फोर्स फॉर्मेट के फाइनल में पहुंची थी.

भारत ने फाइनल मुकाबले में शानदार शुरुआत की और छह एंड (राउंड) के बाद 6-2 से बढ़त बना ली थी. लेकिन फिर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने वापसी की और न केवल बढ़त को घटाया बल्कि भारत को पछाड़ दिया. 10-8 से बढ़त ले ली थी. लेकिन भारतीय टीम ने 12वें एंड के बाद गजब का जज्बा दिखाया और वापसी की. आखिरकार 17-10 से मैच जीता और इतिहास बना दिया.

 

कौन हैं सोना लाने वाली खिलाड़ी
38 साल की लवली झारखंड पुलिस में कांस्टेबल है जबकि रूपा भी रांची से है और खेल विभाग में कार्यरत हैं. पिंकी दिल्ली में डीपीएस आर के पुरम में खेल शिक्षक है जबकि नयनमोनी असम में एक किसान परिवार से है और राज्य के वन विभाग में कार्यरत है.

 

क्या है लॉन बॉल
लॉन बॉल तीन फॉर्मेट में खेला जाता है- सिंगल्स, डबल्स और फॉर्स. यह एक दूसरे के खिलाफ उतारे गए खिलाड़ियों पर निर्भर करता है. इसमें निशाने को जैक कहा जाता है, जो इसके सबसे पास बॉल रख पाता है उसे पॉइंट मिलता है. जैक से दूरी के हिसाब से ही पॉइंट मिलते जाते हैं. इस दौरान एक निश्चित दूरी से बॉल फेंकी जाती है. चार खिलाड़ियों के फॉर्मेट में हर टीम को आठ थ्रो या रॉल करने होते हैं. एक एंड का मतलब एक राउंड होता है. एक टीम को 18 राउंड तक बॉल फेंकनी होती है. इसमें जिसके सबसे ज्यादा पॉइंट होते हैं वह मैच जीतता है.

 

पॉइंट कैसे मिलते हैं?
जैक (लक्ष्य) के पास में जो टीम सबसे ज्यादा बॉल रखती हैं उसके हिसाब से पॉइंट मिलते हैं. उदाहरण के लिए ऐसे समझिए-

यदि टीम ए की बॉल टीम बी की तुलना में लक्ष्य के ज्यादा करीब होती हैं तो उसे पॉइंट मिलते हैं. यदि टीम ए अपने तीन बॉल को टीम बी की तुलना में जैक के करीब रखती हैं तब उसे तीन पॉइंट मिलते हैं.