CWG 2022: भारत के हाथ से फिसला जीता हुआ मैच, इंग्लैंड ने 14 मिनट में 3 गोल दागकर कराया ड्रॉ

CWG 2022: भारत के हाथ से फिसला जीता हुआ मैच, इंग्लैंड ने 14 मिनट में 3 गोल दागकर कराया ड्रॉ

तीन गोल की बढ़त को गंवाकर भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा में 2 अगस्त को पूल बी के मैच में इंग्लैंड से 4-4 से ड्रॉ खेला. भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और पहले दो क्वार्टर में दबदबा बनाये रखा. हाफटाइम तक भारत के पास 3 -0 की बढ़त थी. आखिरी दो क्वार्टर में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की. भारतीय खिलाड़ियों को मिले कार्ड का भी इंग्लैंड को फायदा हुआ. वरुण कुमार पहले हाफ में पांच मिनट और दूसरे हाफ में दस मिनट बाहर रहे जबकि गुरजंट सिंह को आखिरी क्वार्टर में खतरनाक खेल के लिये दस मिनट का निलंबन झेलना पड़ा.

भारत के लिए ललित उपाध्याय (तीसरा मिनट), मनदीप सिंह (13वां और 22वां) और हरमनप्रीत सिंह (46वां) ने गोल दागे. वहीं इंग्लैंड के लिए लियाम अंसेल (42वां), निक बेंडुराक (47वां और 53वां) और फिर रोपेर (50वां) ने गोल किये. राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में भारत और इंग्लैंड का सामना चार बार हुआ है और दोनों ने दो-दो मैच जीते. आखिरी बार गोल्ड कोस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 2 -1 से हराकर कांस्य पदक जीता था. भारत ने टोक्यो ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को हराया था.

भारत की आक्रामक शुरुआत

भारत ने काफी आक्रामक शुरुआत की और तीसरे ही मिनट में हरमनप्रीत का पेनल्टी कॉर्नर पर शॉट चूकने के बाद ललित ने रिबाउंड पर गोल कर दिया. पहले क्वार्टर में तीन मिनट बाकी रहते नीलकांता शर्मा ने मनदीप को पास दिया जिसने रिवर्स हिट पर गोल दागा. मनदीप ने 22वें मिनट में एक और गोल करके भारत की बढ़त तिगुनी कर दी. तीसरे क्वार्टर में इंग्लैंड ने मैच में वापसी की जबकि भारत ने रक्षात्मक खेल दिखाया. इंग्लैंड के लिये पहला गोल लियाम अंसेल ने 42वें मिनट में किया.

गुरजंट का निलंबन पड़ा भारी

चार मिनट बाद हरमनप्रीत ने भारत को मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. इंग्लैंड के लिये निक बेंडुराक ने 47वें मिनट में दूसरा गोल दागा. रोपेर ने 50वें मिनट में बेहतरीन फील्ड गोल करके स्कोर 4-3 कर दिया. नौ मिनट बाकी रहते गुरजंट को दस मिनट का निलंबन मिलना भारत पर भारी पड़ा. बेंडुराक ने बराबरी का गोल दागकर भारतीय खेमे को स्तब्ध कर दिया. इसके बाद आखिरी मिनटों में कोई टीम गोल नहीं कर सकी. भारत को अब 3 अगस्त को कनाडा से खेलना है.