भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चौथे दिन वेटलिफ्टिंग में निराशा झेलनी पड़ी. पुरुषों की 81 किलो कैटेगरी में अजय सिंह केवल एक किलो वजन के अंतर से मेडल से चूक गए. उन्हें स्नैच में कम भार उठाने और क्लीन एवं जर्क में गलती का खामियाजा उठाना पड़ा. अजय सिंह ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया था और वे मामूली अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गए. 25 साल के इस वेटलिफ्टर ने 81 किलोग्राम स्पर्धा में कुल 319 किग्रा (143 किग्रा और 176 किग्रा) वजन उठाया और वे चौथे स्थान पर रहे.
घरेलू दर्शकों को इंग्लैंड के क्रिस मरे ने निराश नहीं किया और कुल 325 किलो (144 किलो और 181 किलो) वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स के नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. ऑस्ट्रेलिया के काइल ब्रूस ने कुल 323 किलो (143किलो और 180 किलो) वजन उठाकर रजत पदक जीता जबकि कनाडा के निकोलस वाचोन ने 320 किलो (140 किलो और 180 किलो) वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया.
धीमी रही अजय की शुरुआत
आखिरी कोशिश में चूक गए अजय
क्लीन एवं जर्क में अजय ने 172 किलो के साथ शुरुआत की और फिर चार किलो वजन बढ़ाकर 176 किलो वजन उठाया. उन्हें दूसरे प्रयास को सफल बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. अजय, ब्रूस, मरे और वाचोन के बीच शीर्ष तीन स्थान के लिए चौतरफा लड़ाई थी. अंत में स्नैच में कम वजन उठाने और क्लीन एवं जर्क में अंतिम प्रयास में 180 किलो का असफल प्रयास अजय को महंगा पड़ा और वह पोडियम पर जगह बनाने से चूक गए.