कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 31 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस के बीच ग्रुप ए के मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अलाना किंग एक खास रिकॉर्ड बनाने से चूक गई. उनके पास इस मुकाबले में हैट्रिक लेने का सुनहरा मौका था लेकिन कप्तान मेग लेनिंग के कैच छोड़ने की वजह से ऐसा हो नहीं पाया. इस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने प्रतिक्रिया दी है और बताया कि कैच छोड़ने के बाद उन्हें क्या लग रहा था. लेग स्पिनर अलाना किंग के पास अपने तीसरे ओवर के दौरान हैट्रिक का मौका आया था. वह ऐसा कर लेतीं तो टी20 हैट्रिक लेने वाली दूसरी ऑस्ट्रेलियाई महिला गेंदबाज बन जाती है.
अलाना किंग ने अपने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शकीरा सेल्मन और चौथी गेंद पर शमिलिया कॉनेल का विकेट लिया. इससे उनके पास कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पहली क्रिकेट हैट्रिक लेने का मौका आ गया. लेकिन पांचवी गेंद पर टीम की कप्तान मेग लेनिंग के हाथ से कैच छूटने के कारण वे हैट्रिक नहीं ले पाई. अगर लेनिंग इस कैच को पकड़ लेती तो किंग मेगन शट के बाद दूसरी ऑस्ट्रेलियाई महिला गेंदबाज होती जिसने टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक ली हो.
लेनिंग ने क्या कहा
मैच खत्म होने के बाद लेनिंग ने कैच छूटने पर कहा, ‘कैच छोड़ने के बाद अब उन्हें डरावने सपने आएंगे. जितना जल्दी हो सके मुझे गड्ढा खोदकर उसमे धंस जाना चाहिए. मुझे नहीं पता कि मैंने एक आसान कैच कैसे छोड़ दिया. किंग बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रही थी और मेरी वजह से वह हैट्रिक नहीं ले सकी. मुझे इस बात का दुख है. लेकिन ये क्रिकेट है ये सब तो होता ही रहता है.’
किंग क्या बोलीं
वहीं किंग ने कैच छोड़ने पर कहा, ‘कोई भी खिलाड़ी कैच को छोड़ना नहीं चाहेगा. लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने जिस तरह का योगदान दिया वह टीम के काम आया. मैंने जितनी भी बार गेंदबाजी की, मुझे उम्मीद थी कि मुझे हर गेंद पर विकेट मिले. जिस तरह का प्रदर्शन मैंने किया मैं उससे ही खुश हूं.’ किंग ने बारबडोस के खिलाफ मुकाबले में चार ओवर में आठ रन देकर चार विकेट झटके.
टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की तरफ से मेगन शट ने हैट्रिक लेने का कारनामा कर रखा है. उन्होंने साल 2018 में भारत के खिलाफ मुंबई में यह कमाल किया था.