इंग्लैंड के बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारत के वेटलिफ्टरों का जलवा जारी है. जिसमें भारतीय वेटलिफ्टर गुरदीप सिंह ने 109 किग्रा भार में भारत को जहां कुल 17वां जबकि वेटलिफ्टिंग में 10वां मेडल दिलाया. गुरदीप ने 109 से अधिक किग्रा भार वर्ग में कुल 390 किलोग्राम वजन उठाकर भारत को कांस्य पदक जिताया.
गौरतलब है कि इस भार वर्ग में पाकिस्तानी वेटलिफ्टर सब पर भारी पड़ा और उसने रिकॉर्ड 405 किलोग्राम भार वजन उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमाया. पाकिस्तान वेटलिफ्टर मोहम्मद नूह ने स्नैच में 173 जबकि क्लीन एंड जर्क में 232 किलोग्राम भार वजन उठाया था. इसके बाद सिल्वर मेडल पर न्यूज़ीलैण्ड के डेविड एंड्रू रहे. जिन्होंने स्नैच में 170 किग्रा जबकि क्लीन एंड जर्क में 394 किग्रा भार वजन उठाया. वहीं भारत के गुरदीप सिंह ने स्नैच में 167 किग्रा वजन और क्लीन एंड जर्क में 223 किग्रा वजन उठाया.
इस तरह गुरदीप के मेडल के साथ भारत ने कुल 17वां पदक अपने नाम किया. इसमें मीराबाई चानू का वेटलिफ्टिंग में गोल्ड भी शामिल है. जबकि वेटलिफ्टिंग में भारत अभी तक कुल तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और चार कांस्य पदक हासिल किए हैं.

