वेस्टइंडीज (West Indies) की महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने इंटनरेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ये खबर उस वक्त आई जब बारबाडोस को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. डॉटिन ने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर किया है. रिटायरमेंट के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि, टीम का माहौल ठीक नहीं है और वो इसमें नहीं रह सकती. यही कारण है कि उनका प्रदर्शन गिर रहा है.
बता दें कि डिएंड्रा के रिटायरमेंट के बाद अब वो भारत के खिलाफ कॉमनवेल्थ गेम्स में होने वाले बारबाडोस के फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाएंगी. सीनियर ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज के लिए साल 2008 में डेब्यू किया था. अब तक इस खिलाड़ी ने 146 वनडे और 126 टी20 मुकाबले खेले हैं.
डिएंड्रा डॉटिन ने ट्विटर पर लिखा: “वेस्टइंडीज के लिए पिछले 14 वर्षों में खेलते हुए मुझे जो प्यार और समर्थन मिला, उसके लिए आप सभी का धन्यवाद! अब मैं दुनिया भर में घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हूं. मैं वेस्टइंडीज और टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं.” ‘मेरे क्रिकेट करियर के दौरान कई बाधाएं आईं और मैंने उन सबसे पार पाया है. मौजूदा टीम का माहौल ऐसा नहीं है कि मैं खेल के प्रति अपने जुनून को लेकर चल सकूं. दुख के साथ लेकिन बिना किसी पछतावे से मैं कहना चाहती हूं कि मैं अब इस टीम में फिट नहीं होती हूं.’“वेस्ट इंडीज के लिए क्रिकेट खेलने के मेरे पिछले 14 वर्षों के प्यार और समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद!”
चोट से रहीं हैं परेशान
डिएंड्रा ने 2008 में डेब्यू किया था लेकिन वो लगातार चोट से परेशान रहती थीं. वेस्टइंडीज की महिला टी20 वर्ल्ड कप जीत में डिएंड्रा का अहम योगदान रहा था. उस दौरान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराया था. हालांकि यहां डॉटिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है लेकिन उन्होंने साफ किया है कि वो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगी. बारबाडोस की ये क्रिकेटर त्रिनबागो नाइट राइडर्स की कप्तान है. सीपीएल की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. सीपीएल के अलावा डिएंड्रा डॉटिन ने द हंड्रेड के लिए भी साइन किया है.
जड़ चुकी है सबसे तेज टी20 शतक
डिएंड्र डॉटिन के नाम एक खास रिकॉर्ड. महिला क्रिकेट में उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंट किट्स में 2010 टी20 वर्ल्ड कप में 45 गेंद पर 112 रन बनाए थे. डॉटिन ने 38 गेंद पर शतक जड़ा था.