कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं चुनी गई साइना नेहवाल तो पति हुए आगबबूला, कहा- आपके अपने लोग ही...

कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं चुनी गई साइना नेहवाल तो पति हुए आगबबूला, कहा- आपके अपने लोग ही...

ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने फॉर्म में वापसी के संकेत देते हुए दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी चीन की बिंग जियाओ को हराकर सिंगापुर ओपन (Singapore Open) सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. पिछले कुछ साल से चोट और खराब फॉर्म से जूझ रही साइना ने अप्रैल में राष्ट्रमंडल खेल चयन ट्रायल में भाग नहीं लिया था. पिछले तीन साल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल ओरलियंस मास्टर्स सुपर 100 में सेमीफाइनल में पहुंचना रहा. वह मलेशिया मास्टर्स और बार्सीलोना स्पेन मास्टर्स 2020 के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंची थी. लेकिन इन सबके बाद भी साइना नेहवाल बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं चुनी गईं. ऐसे में अब उनके पति ने बड़ा बयान दिया है.

साइना नेहवाल का कॉमनवेल्थ गेम्स में नाम न आने के बाद उनके पति और कोच परुपल्ली कश्यम ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, ये एक खिलाड़ी के साथ दुर्व्यहार है. आपके अपने लोग आपके साथ खराब व्यवहार करते हैं. दो दिनों के भीतर साइना ने दो शानदार जीत दर्ज की लेकिन उनका चयन नहीं किया. बता दें कि मालविका बंसोड़ ने जनवरी में इंडिया ओपन में अनफिट नेहवाल को हरा दिया था. ऐसे में कश्यप के अनुसार नेहवाल को राष्ट्रमंडल प्रतियोगिता से बाहर करने के लिए महासंघ ने इसका इस्तेमाल किया है.

चोट के बावजूद नेहवाल ने दिया था ट्रायल
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पी कश्यप का कहना है कि सेलेक्शन और ट्रायल्स ऐसे समय में किए गए जब नेहवाल चोट से गुजर रही थीं. फेडरेशन ने इसके बाद खराब व्यवहार का हवाला देकर नेहवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसका असर नेहवाल पर पड़ा और वो कई बार रोईं भी. पी कश्यप का मानना है कि नेहवाल को इसके चलते काफी मानसिक तनाव झेलना पड़ा था और यही कारण था कि वो ज्यादा अभ्यास नहीं कर पाती थीं.

 

कश्यप ने कहा कि, BAI की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया कि वो क्या करना चाहते हैं और क्या सोच रहे हैं. कोई भी कोच उन्हें ऑल इंग्लैंड ओपन में नहीं चाहता था और न ही किसी ने उनके प्रदर्शन का रिव्यू किया. बीएआई की तरफ से कहा गया कि, उन्हें अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा जबकि कश्यप ने कहा कि, हमने उन्हें कहा था कि वो पूरी तरह ठीक हो जाएंगी और खेल लिए तैयार होंगी. कश्यप ने कहा कि, वो टूर्नामेंट जीतना चाहती हैं और हम इसके करीब हैं. लेकिन जिस तरह से साइना के साथ किया गया है वो अब तक इस चीज को भुला नहीं पाई हैं. वो भले ही CWG नहीं जा रही हैं लेकिन वो वर्ल्ड चैंपियनशिप पर जरूर फोकस कर ही हैं. उन्हें पता है कि वो टॉप खिलाड़ियों को हरा सकती हैं.