भारत और पाकिस्तान (India and Pak) के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में होने वाले टी20 मुकाबले पर बारिश का साया है. हालांकि फिलहाल बारिश रुकी हुई है. दोनों टीमों के बीच एजबेस्टन के मैदान पर ये मुकाबला खेला जा रहा जहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. जिसके बाद दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. हालांकि फैंस के लिए फिर से एक बुरी खबर है और टॉस के बाद फिर से हल्की-हल्की बारिश होने लगी है. बारिश को देखते हुए दोनों टीमों के बीच मुकाबला 18-18 ओवरों का कर दिया गया है.
ऑलराउंडर मेघना सिंह जो हाल ही में कोरोना से रिकवर हुई हैं उन्होंने हरलीन कौर को रिप्लेस किया है. जबकि स्नेह राणा को भी प्लेइंग 11 में जगह मिली है. उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया गया है.
हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को ये मैच हर हाल में जीतना होगा क्योंकि टीम को अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 विकेट से हार मिली थी. हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक के बावजूद टीम को हार नसीब हुई. गेंदबाजी में रेनुका ठाकुर ने कमाल का प्रदर्शन किया था और 4 विकेट लिए थे. हालांकि एश्ले गार्डनर के अर्धशतक ने यहां टीम को जीत दिला दी. वहीं पाकिस्तान की बात करें तो टीम को अपने ओपनिंग मुकाबले में बारबाडोस के हाथों 15 रन से हार मिली. दोनों टीमों के यहां टूर्नामेंट में पहली जीत का इंतजार है.
महिला टीम इंडिया (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (कीपर), जेमीमा रॉड्रिक्स, मेघना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, राधा ठाकुर.

